T20 World Cup 2024, IND vs PAK : आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के लिए स्टेज सेट हो चुका है. भारत-पाकिस्तान मैच के लिए जहां चारों तरफ तमाम दिग्गज अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.इसी बीच अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाले एक पाकिस्तानी फैन ने अजीबो-गरीब डिमांड रखी है. न्यूयॉर्क में रहने वाले पाकिस्तानी फैन का मानना है कि वह विराट कोहली की सेंचुरी देखना चाहता है लेकिन पाकिस्तान टीम को जीते हुए भी देखना चाहता है.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तानी फैन ने क्या कहा ?
दरअसल, सपोर्टस्टार से बातचीत में अमेरिका के फर्मासिस्ट इबरार नदीम ने कहा,
मैं विराट कोहली का फैन हूं और चाहता हूं कि वह इस मैच में शतक जमाए. लेकिन पाकिस्तान की टीम इस मैच में जीत हासिल करे. हमें विराट कोहली काफी पसंद है और उसके काम करने का तरीका काफी शानदार है. वह सच में सबके लिए इंस्पिरेशन है. लोगों को सच में कोहली के बारे में जानना चाहिए कि उसने क्या अचीव किया है और उसके फुटस्टेप्स को फॉलो करना चाहिए. पहले मैं विराट को पसंद नहीं करता था क्योंकि उसके सामने हमेशा पाकिस्तान की टीम बैकफुट पर रहती है. फिर चाहे मोहम्मद आमिर कितनी भी अच्छी गेंदबाजी क्यों न कर ले. वह अकेले मैच जिता सकता है. लेकिन विराट का अग्रेसन और उसका क्रिकेट के प्रति प्रोफेशनलिज्म मुझे पसंद है.
भारत का पलड़ा भारी
वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की बात करें तो न्यूयॉर्क के मैदान ने पहली बार महामुकाबला खेला जाएगा. जिसके लिए इबरार भी काफी उत्साहित हं और वह पहली बार कोहली को मैदान में खेलता देखने के लिए उत्साहित हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक कुल सात मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें छह बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की तो सिर्फ एक बार ही पाकिस्तान की टीम जीत हासिल कर सकी है. इस लिहाज से भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. जबकि दूसरी तरफ अमेरिका के सामने पहला मैच हारने वाली पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ जीत काफी अहम हो चली है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT