Indian T20I Team: रोहित शर्मा के बाद कौन बनेगा भारतीय टी20 टीम का कप्तान, इन पांच सितारों में है मुकाबला

रोहित शर्मा 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्थायी कप्तान बने थे. वे टेस्ट और वनडे में आगे भी टीम इंडिया की कप्तानी करते रहेंगे.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट में कप्तानी करते रहेंगे.

रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट में कप्तानी करते रहेंगे.

Story Highlights:

रोहित शर्मा 2021 में टीम इंडिया के स्थायी कप्तान बने थे.

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया.

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक फाइनल में सात रन से हराकर दूसरी बार टी20 क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इसके जरिए 11 साल से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार भी खत्म हो गया. भारत ने इससे पहले 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. रोहित शर्मा ने फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए संन्यास की जानकारी दी. इसके साथ ही अब तीन साल बाद इस फॉर्मेट में एक नया स्थायी कप्तान मिलेगा. लेकिन उनकी जगह लेगा कौन?

 

रोहित 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद स्थायी कप्तान बने थे. वे टेस्ट और वनडे में आगे भी कप्तानी करते रहेंगे. लेकिन टी20 इंटरनेशनल में जुलाई से एक नया सफर शुरू हो जाएगा. भारत में 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी शुरू होगी. अब जानिए कौनसे खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं.

 

 

हार्दिक पंड्या


2022 टी20 वर्ल्ड कप में जब भारतीय टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी उसके बाद हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. टी20 फॉर्मेट में उन्होंने लगातार नेतृत्व किया था. उनकी कप्तानी में भारत ने कामयाबी भी हासिल की थी. वे आईपीएल में गुजरात टाइंटस की कप्तानी कर चुके हैं और टीम को दो बार फाइनल में पहुंचाने के साथ एक बार चैंपियन बना चुके हैं. अभी वे मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हैं. यहां कप्तान के रूप में पहला सीजन अच्छा नहीं रहा लेकिन कप्तान के रूप में उनकी दावेदारी कमजोर नहीं हुई है. फिटनेस का मसला नहीं होने पर हार्दिक कप्तान के तौर पर सबसे मजबूत चेहरा होंगे.

 

शुभमन गिल


दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने पिछले कुछ सालों में खुद को टीम इंडिया में स्थापित किया है. तीनों फॉर्मेट में वे सेलेक्शन के दावेदार रहते हैं. शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिजर्व लिस्ट का हिस्सा थे. अब रोहित इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं तो शुभमन के लिए ओपनर की भूमिका में जगह बनती है. वे आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं. साथ ही जिम्बाब्वे के दौरे पर भी पांच टी20 की सीरीज के लिए उन्हें ही टीम इंडिया की कप्तानी दी गई. इसके जरिए वे मजबूत दावेदारी पेश कर सकते हैं.

 

जसप्रीत बुमराह


इस जादुई गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में घातक बॉलिंग से भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 4.17 की इकॉनमी से 15 विकेट चटकाए. बुमराह ने 2023 में आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाली थी और भारत को सीरीज जिताई थी. साथ ही वे इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में भी कप्तानी कर चुके हैं. ऐसें में उनके पास नेतृत्व का अनुभव है. बुमराह तीनों फॉर्मेट के कमाल खिलाड़ी हैं. कप्तान बनने की पूरी काबिलियत रखते हैं.

 

सूर्यकुमार यादव


सूर्या टी20 क्रिकेट के सबसे कमाल बल्लेबाजों में से एक हैं. वे कुछ समय पहले तक इस फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज थे. साल 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी की थी और टीम को जीत दिलाई थी. इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वे कप्तान थे. भारत तब भी जीता था. वे कुछ मौकों पर आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कमान भी संभाल चुके हैं.

 

ऋषभ पंत


युवा विकेटकीपर बल्लेबाज प्राणघातक हादसे से उबरकर फिर से क्रिकेट के मैदान पर आ चुका है. वे फिर से अपने पुराने रंग में दिख रहे हैं. ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की. वे पहले भी इस भूमिका में रह चुके हैं. ऐसे में उनके पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है. पंत टीम इंडिया का नेतृत्व भी कर चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें

T20 WC Final: गौतम गंभीर ने पहली बार विराट कोहली- रोहित शर्मा की रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनका बाहर जाना...
Rohit-Virat : विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने पर कौन लेगा T20I में उनकी जगह ? 5 खिलाड़ी रेस में शामिल
IND vs SA: 'आपने बोल दिया कि...', रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्या कहा कि लग गए ठहाके, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share