IND vs AFG : यशस्वी जायसवाल के समर्थन में सामने आए महेंद्र सिंह धोनी के 'गुरु', कहा - टीम इंडिया को कठिन फैसला...

IND vs AFG : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के युवा और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के समर्थन में स्टीफेन फ्लेमिंग ने दिया बड़ा बयान.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

प्रैक्टिस के दौरान यशस्वी जायसवाल

प्रैक्टिस के दौरान यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

IND vs AFG : यशस्वी जायसवाल को मौके का इंतजार

IND vs AFG : यशस्वी जायसवाल के सपोर्ट में आए स्टीफेन फ्लेमिंग

IND vs AFG : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के जीत का कारवां अब अमेरिका से बढ़कर वेस्टइंडीज पहुंच चुका है. जहां पर सुपर-आठ स्टेज में अब भारत का सामना अफगानिस्तान से होना है और इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी बारबाडोस में जमकर तैयारी कर रहे हैं. जिससे पहले आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने टीम इंडिया को बड़ी सलाह दे डाली. न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी फ्लेमिंग का मानना है कि यशस्वी जायसवाल के लिए कड़ा कदम उठाना ही होगा.

 

विराट कोहली का बल्ला रहा खामोश 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक विराट कोहली और रोहित शर्म अहि ओपनिंग करने उतरे हैं. लेकिन पिछले तीन मैचों में विराट कोही ओपनिंग में कुछ ख़ास नहीं कर सके और तीन मैच में सिर्फ पांच रन ही बना सके हैं. जिसके बाद ओपनिंग जोड़ी को बदलने और कोहली की जगह यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में लाने की चर्चा जारी है.

 

स्टीफन फ्लेमिंग ने क्या कहा ?

 

अब यशस्वी जायसवाल को लेकर फ्लेमिंग ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा,


उन्हें कुछ कठिन फैसले लेने पड़े और जायसवाल एक महान खिलाड़ी है. ऐसे टॉप क्वालिटी के खिलाड़ी को बाहर रखना काफी कठिन होता है. जब आपका दमदार खिलाड़ी बाहर रहता है तो प्लान पर अमल करना काफी कठिन होता है. लेकिन मुझे पसंद है, जिस तरह से उन लोगों ने काम किया है.

 

यशस्वी जायसवाल को डेब्यू का इंतजार 


22 साल के यशस्वी जायसवाल की बात करें तो उन्होंने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया और अभी तक 17 मैचों में 502 रन बना चुके हैं. जबकि आईपीएल 2024 सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 435 रन बनाए थे. लेकिन अभी तक यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में डेब्यू नहीं कर सके हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 : बाबर आजम को क्या अब छोड़ देनी चाहिए पाकिस्तान टीम की कप्तानी? शाहिद अफरीदी ने कहा - उसकी किस्मत है जो…

Team India Head Coach : गौतम गंभीर ने कोच बनने से पहले BCCI के सामने रखी बड़ी डिमांड, टीम पर पूरा कंट्रोल तो ठीक लेकिन ये क्या मांग लिया!

T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज ने किया वो कमाल जो टीम इंडिया को करने नहीं दिया गया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share