टीम इंडिया ने U19 महिला वर्ल्ड कप विजेता टीम को स्पेशल अंदाज में दी बधाई, द्रविड़ ने पृथ्वी शॉ को थमाया माइक, VIDEO

भारत की

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत की अंडर 19 महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा कर नया इतिहास बना दिया है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मात देकर आईसीसी के पहले टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा कर लिया. भारत में इस जीत का जमकर जश्न मनाया जा रहा है. वहीं सीनियर पुरुष टीम इंडिया ने भी न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मुकाबले में हरा दिया. इस जीत के बाद हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने टीम इंडिया को स्पेशल अंदाज में बधाई दी. पूर्व अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पृथ्वी शॉ ने पूरी टीम इंडिया और टीम के कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर महिला टीम को बधाई दी.

 

भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर इस खिताब पर कब्जा किया. भारतीय गेंदबाजों ने अपने धांसू प्रदर्शन के दम पर पूरा मैच पलट दिया. साधु, अर्चना देवी, पार्श्वी चोपड़ा ने दो- दो विकेट लिए और 17.1 ओवरों में ही इंग्लैंड की पूरी टीम को 68 पर ढेर कर दिया. सौम्या तिवारी और गोंगाडी तृषा ने महत्तवपूर्ण पारी खेली और भारत को जीत दिला दी.

 

 

 

पुरुष टीम का मैसेज
जीत के बाद राहुल द्रविड़ और पूरी टीम इंडिया ने बीसीसीआई के वीडियो के जरिए कहा कि, भारत की अंडर 19 महिला टीम के लिए ये एक बड़ा मील का पत्थर था. उनके लिए आज का दिन शानदरा रहा. वहीं पृथ्वी शॉ ने कहा कि, ये बड़ी उपलब्धि है. सभी अंडर 19 महिला टीम को बधाई देना चाहते हैं.

 

इसके अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट किया और कहा कि, भारतीय महिला क्रिकेट का जवाब नहीं. पहले वीमेन प्रीमियर लीग का ऐलान और अब अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप जीत. महिला टीम की सभी सदस्यों को ढेर सारी बधाई. ये कप कई पीढ़ियों को खेल के लिए प्रेरित करेगी.

 

 

 

 

 

पीएम मोदी और जय शाह ने भी दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम को जीत की बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा, 'आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में विशेष जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई. उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता से आने वाले कई क्रिकेटरों को प्रेरणा मिलेगी. टीम को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.' वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम को बधाई देते हुए लिखा, 'वर्ल्ड कप जीतने के लिए इंडिया U19 टीम को बधाई. यह एक अभूतपूर्व उपलब्धि है क्योंकि हमारे युवा क्रिकेटरों ने देश को गौरवान्वित किया है.' जय शाह ने भारतीय महिला टीम को 1 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच देखने के लिए आमंत्रित किया.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share