U19W टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद फूट-फूट कर रोने लगीं कप्तान शेफाली वर्मा, जानें किसे बताया सबसे बड़ा सपोर्ट, VIDEO

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

अंडर 19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भारत के क्रिकेट इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है. टूर्नामेंट के फाइनल मकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर महिला टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया. पहले ही एडिशन में कप उठाना किसी भी टीम के लिए बड़ी बात होती है. इंग्लैंड को 17.1 ओवरोंमें सिर्फ 68 रन पर ढेर करने में भारतीय गेंदबाजों का सबसे बड़ा योगदान रहा जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य का पीछा 14 ओवरों के भीतर ही कर लिया. टीम की कप्तान शेफाली वर्मा टूर्नामेंट में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं. उन्होंने 7 मैचों में 24.57 की औसत से कुल 172 रन ठोके जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.

 

पूरी टीम जहां भारत वापसस लौट आएगी. वहीं शेफाली वर्मा और रिचा घोष साउथ अफ्रीका में ही रुकेंगी क्योंकि सीनियर महिला टीम को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. फरवरी से इस वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है जहां भारत को अपना पहला मुकाबला 12 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करना है. लेकिन इन सबके बीच शेफाली वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो इमोशनल नजर आ रही है. पोस्ट मैच के बाद शेफाली जब बात करने स्टेज पर चढ़ीं तो वो खुद को रोक नहीं पाईं और फूट फूट कर रोने लगीं. शेफाली के इन खुशी को आंसुओं को देख प्रेजेंटर ने भी ये कह दिया कि आप आराम से अपना समय लिया क्योंकि ये मौका बार बार नहीं आएगा.

 

 

 

इन्हें बताया सबसे बड़ा सपोर्ट
शेफाली ने इस दौरान कहा कि, जिस तरह से लड़कियों ने प्रदर्शन किया वो काबिल ए तारीफ था. सभी ने एक दूसरे का सपोर्ट किया और इससे मैं बेहद ज्यादा खुश हूं. बीसीसीआई सपोर्ट स्टाफ का भी मैं धन्यवाद करना चाहती हूं क्योंकि सभी बार बार यही याद दिलाते रहें कि हम यहां सिर्फ एक चीज के लिए आए हैं.

 

बता दें कि भारतीय सीनियर टीम ने अब तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. टीम के हाथों से साल 2005, 2017 का महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप निकल गया था. वहीं शेफाली और रिचा उस टीम का भी हिस्सा रह चुकी हैं जिस टीम ने साल 2022 महिला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल गंवाया था.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share