Ajinkya Rahane Fifty: अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 (WTC Final 2023) में उन्होंने पैट कमिंस को छक्का लगाकर 50 रन का आंकड़ा पूरा किया. अजिंक्य रहाणे ने 92 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से अर्धशतक पूरा किया. वे 129 गेंद में 11 चौकों व एक छक्के से 89 रन की पारी खेलकर आउट हुए. रहाणे पहले और इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल में पचासा ठोका है. इससे पहले 2021 में जब भारतीय टीम ने इस चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना किया था तब भी रहाणे ही भारत की ओर से सर्वोच्च स्कोरर रहे थे. तब उन्होंने 49 रन बनाए थे. भारत दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल रहा है लेकिन रहाणे से पहले कोई भी उसके लिए अर्धशतक नहीं लगा पाया.
ADVERTISEMENT
35 साल के रहाणे ने टेस्ट करियर का 26वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने 3 जनवरी 2022 के बाद पहली बार टेस्ट में 50 रन का आंकड़ा पार किया. इससे पहले उन्होंने जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 58 रन की पारी खेली थी. वहीं रहाणे ने फाइनल में 69 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे किए. उन्होंने 39.09 की औसत के साथ यह आंकड़ा छुआ. वे 13वें भारतीय हैं जिन्होंने 5000 टेस्ट रन बनाए हैं.
5000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय
सचिन तेंदुलकर
राहुल द्रविड़
सुनील गावस्कर
वीवीएस लक्ष्मण
वीरेंद्र सहवाग
विराट कोहली
सौरव गांगुली
चेतेश्वर पुजारा
दिलीप वेंगसरकर
मोहम्मद अजहरुद्दीन
गुंडप्पा विश्वनाथ
कपिल देव
अजिंक्य रहाणे
रहाणे का पलटवार
रहाणे ने लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी की है. उन्होंने 2022 में साउथ अफ्रीका के दौरे के बाद खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. अब 512 दिन बाद वापस आते ही इस बल्लेबाज ने फिफ्टी ठोककर अपनी अहमियत जताई है. भारतीय टीम ने जब 71 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे तब उन्होंने रवींद्र जडेजा (48) के साथ पांचवें विकेट के लिए 71 रन जोड़े. फिर सातवें विकेट के लिए शार्दुल ठाकुर के साथ भी अर्धशतकीय पार्टनरशिप की. इनके चलते टीम इंडिया ने मुश्किल हालात से निकलते हुए वापसी के लिए लड़ाई लड़ी.
ये भी पढ़ें: