15 महीने था टीम इंडिया से बाहर, डोमेस्टिक में रहा हताश- निराश, धोनी की CSK में हुआ पुनर्जन्म, अब पूर्व कप्तान खेलेगा WTC फाइनल

भारतीय टीम साल 2022 के जनवरी महीने में साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

भारतीय टीम साल 2022 के जनवरी महीने में साउथ अफ्रीका के दौरे पर थी. टीम इंडिया सीरीज में बराबरी पर थी और आखिरी टेस्ट में जो टीम जीतती वो सीरीज पर कब्जा कर लेती. हालांकि नतीजा अफ्रीकी टीम के पाले में गिरा और साउथ अफ्रीका ने इस टेस्ट पर 7 विकेट से कब्जा कर लिया. हालांकि ये टेस्ट इसलिए भी खास था क्योंकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए ये टेस्ट आखिरी टेस्ट था. इसके बाद अब तक रहाणे ने टीम इंडिया के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है. लेकिन 15 महीने बाद अब जाकर रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी हो रही है और वो भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए. रहाणे ने इस टेस्ट की पहली पारी में 9 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाए थे. रहाणे की उम्र तकरीबन 35 साल हो चुकी है और बोर्ड अब युवा खिलाड़ियों को मौका दे रहा है. उस वक्त रहाणे की जगह अय्यर आए थे और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. लेकिन फिलहाल अय्यर चोटिल हैं और इस बल्लेबाज ने आईपीएल में ऐसा धमाका किया है कि फैंस अब इस बल्लेबाज को रहाणे 2.0 कह रहे हैं.

 

 

 

15 महीने रहे थे टीम से बाहर


साल 2022 जनवरी में आखिरी टेस्ट खेलने के बाद रहाणे को टीम इंडिया में दोबारा मौका नहीं मिला. लेकिन इस बल्लेबाज ने डोमेस्टिक में अपनी मेहनत जारी रखी और हार नहीं मानी. रहाणे ने इस साल खत्म हुए रणजी सीजन के कुल 5 मैचों में 532 रन ठोके. और इस दौरान उनकी औसत 76 की थी. रहाणे ने दोहरा शतक भी बनाया था. रहाणे से जब पूछा गया कि अचानक उनकी फॉर्म कैसे वापस आ गई तो उन्होंने कहा कि, उन्होंने अपनी तकनीक में छोटे मोटे बदलाव किए हैं. लेकिन ये बदलाव आईपीएल 2023 सीजन में इतना धांसू रंग दिखाएंगे ये किसी ने नहीं सोचा था.

 

रहाणे का करियर


अजिंक्य रहाणे ने अब तक 82 टेस्ट खेले हैं और 38.52 की औसत के साथ कुल 4931 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 12 शतक और 25 अर्धशतक हैं. अपने पहले 40 टेस्ट में रहाणे ने 47.61 की औसत के साथ कुल 2809 रन बनाए थे. और इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक निकले थे. वहीं आखिरी के 42 टेस्ट की बात करें तो रहाणे के डाउनफॉल की शुरुआत हो गई. इस दौरान रहाणे ने 30.75 की औसत के साथ कुल 2122 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ तीन शतक निकले.

 

धोनी की टीम में हुआ पुनर्जन्म


अजिंक्य रहाणे फिलहाल आईपीएल के पहले हाफ में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज हैं. इस बल्लेबाज पर किसी ने भरोसा नहीं दिखाया था लेकिन धोनी के एक मंत्र ने रहाणे 2.0 को पैदा कर दिया. अब ये बल्लेबाज हर मैच में अपने बल्ले से गदर मचा रहा है और चेन्नई के लिए खूब रन बना रहा है. रहाणे को ऐसा अब तक फैंस ने नहीं देखा था. लेकिन रहाणे सिर्फ चौके- छक्के ही नहीं बल्कि स्कूप शॉट भी उड़ा रहे हैं. कभी टेस्ट बल्लेबाज का तमगा हासिल करने वाले रहाणे की तुलना आज सूर्यकुमार यादव से हो रही है.

 

रहाणे ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अबतक खेले 5 मैच में एक बार नाबाद रहते हुए 52.25 के औसत और 199.05 के स्ट्राइकरेट से 209 रन बना लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 71 रन रहा है. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं. पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रहाणे ने नाबाद 71 रन ठोके थे.  उन्होंने अपनी पारी के दौरान 244.82 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े. ऐसे में इसी प्रदर्शन का अब फल इस बल्लेबाज को मिला है जो 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने होगा.

 

ये भी पढ़ें:

WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, CSK के बूढ़े शेर को मिली जगह, सूर्यकुमार यादव की हुई छुट्टी

NZ vs PAK: हांगकांग में हुआ पैदा, पाकिस्तान में आकर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, तूफानी शतक ठोक न्यूजीलैंड को दिलाई 6 विकेट से जीत

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share