वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर 7 जून से होगी. यह मुकाबला इंग्लैंड के दी ओवल मैदान में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय खिलाड़ी तीन बैच में इंग्लैंड रवाना होंगे. पहला बैच आईपीएल 2023 के लीग स्टेज की समाप्ति के फौरन बाद 23 मई को रवाना होगा. दूसरा बैच पहले दो प्लेऑफ मुकाबले होने के बाद 23 से 24 मई के बीच जाएगा. तीसरा और आखिरी बैच 30 मई को आईपीएल समाप्ति के बाद जाएगा. माना जा रहा है कि बीसीसीआई डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले टीम इंडिया के लिए एक प्रैक्टिस मैच आयोजित कराएगा. अभी यह तय होना बाकी है कि मैच काउंटी टीम के खिलाफ होगा या फिर किसी लोकल क्लब के साथ.
ADVERTISEMENT
कौनसे भारतीय खिलाड़ी सबसे पहले इंग्लैंड जाएंगे?
पहले बैच में वे खिलाड़ी इंग्लैंड जाएंगे जिनकी टीमें आईपीएल से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे खिलाड़ियों में अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव जैसे नाम शामिल रहेंगे. इन प्लेयर्स की टीमें आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुकी हैं या होने वाली हैं. इन प्लेयर्स के साथ कोचिंग स्टाफ भी रवाना हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी भी इस दौरान आईपीएल से सीधे इंग्लैंड जा सकते हैं.
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए चुनी गई भारतीय टीम के खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर बाकी सभी आईपीएल 2023 में व्यस्त हैं. पुजारा अभी काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और ससेक्स की कप्तानी संभाल रहे हैं. बाकी प्लेयर्स ने आईपीएल के दौरान ड्यूक गेंद के साथ प्रैक्टिस की है. सभी गेंदबाजों को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही लाल गेंद दे दी गई थी ताकि वे इससे अभ्यास कर सकें. साथ ही डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों को वर्कलोड मैनेजमेंट का ध्यान रखने को भी कहा गया था.
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारतीय टीम में कौनसे खिलाड़ी हैं
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय (वैकल्पिक) खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
ये भी पढ़ें
MS Dhoni Retirement पर चेन्नई सुपर किंग्स कैंप से आया जवाब, बैटिंग कोच ने बताया कब तक खेलेंगे धोनी
Jos Buttler Duck: जॉस बटलर के नाम हुआ IPL के एक सीजन में सर्वाधिक डक का रिकॉर्ड, जानिए कौन पीछे छूटे
Prithvi Shaw IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कोच ने पृथ्वी को बताया सीजन की सबसे बड़ी निराशा, कहा- उसे इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज करना चाहिए था