WTC Final: 'जब चीजें खराब हों तो आपको इन जैसे खिलाड़ियों की जरूरत पड़ती है', पोटिंग ने कहा- ये भारतीय दे रहा है कड़ी टक्कर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मोहम्मद सिराज की तारीफ की है और कहा है कि, ये गेंदबाज किसी और को खुद पर हावी नहीं होने देता.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मोहम्मद सिराज की तारीफ की है और कहा है कि, ये गेंदबाज किसी और को खुद पर हावी नहीं होने देता. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के दोनों दिन सिराज का दबदबा रहा और इस गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तंग भी किया. सिराज ने ही टीम इंडिया को पहला विकेट दिलाया जब उन्होंने उस्मान ख्वाजा को 0 पर चलता किया. हालांकि इसके बाद वो पहले दिन और कोई विकेट नहीं ले पाए.

 

अकेले सिराज ने लिए 4 विकेट


लेकिन दूसरे दिन ये गेंदबाज अलग ही रंग में दिखा और 3 विकेट और चटकाए. सिराज ने अंत में कुल 28.3 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 4 विकेट लेकर कुल 108 रन लुटाए. इस तरह वो टीम इंडिया के बेस्ट गेंदबाज रहें. पोंटिंग ने ये कहा कि, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम रन बना रही थी तब सिराज इकलौते थे जो अकेले दम दिखा रहे थे.

 

पोंटिंग ने आईसीसी के साथ खास बातचीत में कहा कि, सिराज जिस तरह से टक्कर देते हैं वो मुझे काफी ज्यादा पसंद है. कई बार वो थोड़ा आगे बढ़ जाते हैं. हालांकि जब आपकी टीम के साथ कुछ अच्छा न चल रहा हो तो आपको इस तरह के खिलाड़ियों की जरूरत पड़ती है.

 

सिराज जैसा गेंदबाज नहीं देखा


पोंटिंग ने आगे कहा कि, सिराज इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जिन्होंने खेल को पूरी तरह बदला. मुझे सिराज की सबसे खास बात यही लगी कि, कि उन्होंने अपनी स्पेल के दौरान रफ्तार को कम नहीं होने दिया. पहली गेंद से ही वो काफी तेज गेंद फेंक रहे थे. और इसी से पता चलता है कि ये खिलाड़ी कितना शानदार है.

 

बता दें कि सिराज ने उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस और नाथन लायन को पवेलियन भेजा.  ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह 121 ओवरों में कुल 469 रन बनाए. दूसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं. लेकिन टीम को अभी बी 318 रन की जरूरत है.

 

ये भी पढ़ें:

'राष्ट्रगान के दौरान अपनी छाती को ठोकने का कोई फायदा नहीं', लेजेंड्री क्रिकेटर ने टीम इंडिया की लगाई क्लास, कहा- इन लोगों में...

WTC Final: सौरव गांगुली ने अश्विन को लेकर द्रविड़- रोहित को लगाई झाड़, कहा- 'लायन ने तुम्हारे बेस्ट बैटर को आउट कर दिया'

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share