इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है जहां 4 टीमें प्लेऑफ्स के लिए फाइनल हो चुकी हैं. 3 मैचों के बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा जो 28 मई को होगा और इसके बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के लिए इंग्लैंड रवाना होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है.
ADVERTISEMENT
ये खिलाड़ी पहले जाएंगे इंग्लैंड
स्पोर्ट्सस्टार की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों का पहला बैच मंगलवार को रवाना होगा. इसमें वो खिलाड़ी भी शामिल होंगे जो प्लेऑफ्स का हिस्सा नहीं हैं. ये सभी मंगलवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. इस लिस्ट में विराट कोहली, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है. हेड कोच राहुल द्रविड़ भी अपनी कोचिंग स्टाफ के साथ इन खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे.
उनादकट- उमेश हुए फिट
बता दें कि जयदेव उनादकट की लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ्स में पहुंच चुकी है लेकिन ये खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. इस खिलाड़ी को टीम में सुर्यांश शेडगे ने रिप्लेस किया है. टीम इंडिया पहले ही गेंदबाजी यूनिट में परेशानी झेल रही है क्योंकि कई खिलाड़ी चोटिल हैं. उमेश और उनादकट पहले ही आईपीएल का पहला हाफ मिस कर चुके हैं. लेकिन अब रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि, दोनों ही खिलाड़ियों को नेशनल क्रिकेट अकादमी ने फिट घोषित कर दिया है.
अहम खिलाड़ियों के साथ मुकेश कुमार जो रिजर्व का हिस्सा हैं वो भी अनिकेत चौधरी, आकाश दीप और यार्रा पृथ्वीराज के साथ जाएंगे जो टूर्नामेंट के लिए नेट गेंदबाज हैं. वहीं बाकी खिलाड़ी यानी की कप्तान रोहित शर्मा, इशान किशन, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी रिजर्व खिलाड़ी यानी की ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव के साथ बाद में इंग्लैंड जाएंगे. चेतेश्वर पुजारा पहले ही इंग्लैंड में ससेक्स के लिए काउंटी खेल रहे हैं.
बता दें कि wtc फाइनल 7 जून से 11 जून तक ओवल स्टेडियम लंदन में खेला जाएगा. टीम इंडिया के पास पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा करने का मौका है क्योंकि साल 2021 फाइनल में टीम पहुंची थी लेकिन उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें:
आरसीबी फैंस को नहीं पच रही गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार, शुभमन गिल और उनकी बहन पर कर रहे भद्दे कमेंट
Virat Kohli Injury: विराट कोहली को फील्डिंग करते हुए घुटने में आई चोट, छोड़ना पड़ा मैदान, कोच ने दी लेटेस्ट अपडेट
ADVERTISEMENT