WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान, CSK के बूढ़े शेर को मिली जगह, सूर्यकुमार यादव की हुई छुट्टी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final 2023) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 7 जून से फाइनल मुकाबला खेलना है. दोनों टीमों के बीच wtc का फाइनल 12 जून तक चलेगा. ऐसे में बीसीसीआई ने ऑफिशियल हैंडल से 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. सबसे बड़ी खबर यही है कि आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धांसू प्रदर्शन करने वाले सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है. रहाणे ने आखिरी टेस्ट साल 2022 जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. और अब जाकर उन्हें फाइनल में मौका मिला है. वहीं लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार यादव की टीम से छुट्टी कर दी गई है. इसके अलावा टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही है. जबकि केएस भरत विकेटकीपर है. बोर्ड और टीम ने केएल राहुल पर भरोसा जताया है.

 

गेंदबाजी में टीम इंडिया ने फाइनल के लिए शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी है. इसके अलावा जयदेव उनादकट पर भी भरोसा दिखाया है. रोहित के साथ शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं मिडिल ओवर में केएल राहुल को खिलाया जा सकता है. इसके अलावा गेंदबाजी में उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी को रखा गया है. जबकि स्पिन के लिए टीम में आर अश्विन रवींद्र जेडजा और अक्षर पटेल हैं.

 

 

 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की बात करें तो भारतीय टीम दूसरी बार फाइनल में जगह बना रही है. पहले एडिशन में टीम को फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों खिताब गंवाना पड़ा था. वहीं पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही फाइनल के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हाल ही में बॉर्डर गावस्कर सीरीज खत्म हुई थी जिसपर भारत ने 2-1 से कब्जा किया था. बता दें कि दोनों टीमों के बीच फाइनल 7 जून को इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा. 12 जून को आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है.

 

WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम:

 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्‍तान), स्‍कॉट बोलैंड, एलेक्‍स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्‍मान ख्‍वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्‍यू रेनशॉ, स्‍टीव स्मिथ, मिचेल स्‍टार्क और डेविड वॉर्नर.- WTC फाइनल में 15 खिलाड़ी रहेंगे.

 

ये भी पढ़ें:

NZ vs PAK: हांगकांग में हुआ पैदा, पाकिस्तान में आकर गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, तूफानी शतक ठोक न्यूजीलैंड को दिलाई 6 विकेट से जीत

GT vs MI मुकाबले से पहले इशान किशन ने गिल को जड़ा थप्पड़, शुभमन ने इस अंदाज में लिया बदला, अर्जुन तेंदुलकर की भी छूटी हंसी, VIDEO


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share