Australia Squad : भारत के खिलाफ WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, डेविड वॉर्नर का जानें क्या हुआ?

भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का रोमांच अपने चरम पर है. वहीं इस टी20 लीग की 28 मई को समाप्ति के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून माह में इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का रोमांच अपने चरम पर है. वहीं इस टी20 लीग की 28 मई को समाप्ति के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून माह में इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज में धूल चटाई थी. इसका बदला जहां ऑस्ट्रेलिया लेना चाहेगी. वहीं टीम इंडिया पिछली बार न्यूजीलैंड के सामने फाइनल मैच हारने के बाद इस बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी.

 

WTC के बाद एशेज सीरीज भी खेलेगी यही टीम 


ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद उनकी यही 17 खिलाड़ियों की टीम इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज भी खेलती हुई नजर आएगी. भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस को कप्तानी सौंपी है. जबकि स्टीव स्मिथ उप-कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

 

दमदार नजर आ रही है ऑस्ट्रेलिया


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला सात से 11 जून के बीच लंदन के किंग्सटन ओवल पर खेला जाना है. जबकि इसके बाद इंग्लैंड की ही मेजबानी में एशेज सीरीज का आगाज 16 जून से होगा. इन दोनों बड़े इवेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम मजबूत नजर आ रही है. उसकी टीम में कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श जैसे धाकड़ ऑलराउंडर तो तेज गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, कमिंस और जोश हेजलवुड नजर आ रहे हैं. जबकि स्पिन विभाग में भी नाथन लॉयन और टॉड मर्फी खेलते हुए नजर आएंगे.

 

वॉर्नर का क्या हुआ ? 


पिछले काफी समय से अपनी फॉर्म को लेकर जूझने वाले डेविड वॉर्नर को ऐसा मना जा रहा था कि अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम से बाहर कर देगा. मगर टीम मैनजेमेंट ने एक बार फिर से वॉर्नर पर भरोसा जताया है और उन्हें आगामी सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. वॉर्नर के रहने से माना जा रहा है कि वह उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे.

 

WTC Final और एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, स्कॉट बोलैंड, मार्कस हैरिस,जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क.

 

ये भी पढ़ें :- 

Arjun Tendulkar : 6 गेंद 20 रन के रोमांच में अर्जुन तेंदुलकर ने किस प्लान से मुंबई को दिलाई जीत, कहा - पिता के साथ…

Ajinkya Rahane IPL 2023: जिसे सबने चूका हुआ माना उसने आईपीएल में लगाई आग, 3 मैच की बैटिंग से लूट लिया मेला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share