Hardik Pandya Injury Update: हार्दिक‍ पंड्या की चोट पर बड़ी अपडेट, बेंगलुरु में भारतीय ऑलराउंडर की जांच, जानें कब तक होगी मैदान पर वापसी

Hardik Pandya Injury Update: चोट की वजह से हार्दिक पंड्या को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया. उनकी जगह युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को प्राथमिकता दी गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2025 के दौरान चोट लगी थी.

हार्दिक पंड्या अग्ले महीने मैदान पर वापसी कर सकते हैं.

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पिछले महीने यूएई में हुए एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हो  गए थे. उन्‍हें बाईं जांघ में चोट लगी थी, जिसकी वो अब जांच करवाएंगे. 32 साल के पंड्या भारत और श्रीलंका के बीच सुपर 4 मुकाबले के दौरान फिटनेस संबंधी समस्या से जूझते  नजर आए थे, जिसके कारण वह  पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबला नहीं खेल पाए थे. 

वेस्ट इंडीज पर 2-0 की जीत के बाद जानें WTC में कहां पहुंचा भारत

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार पंड्या मंगलवार को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जांच के लिए आएंगे और पूरी जांच के बाद उनके रिहैब को लेकर आगे की रणनीति तय की जाएगी. भारत को 19 अक्‍टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. फिटनेस संबंधी समस्‍या के कारण पंड्या स्‍क्‍वॉड में जगह नहीं बना पाए. उनकी जगह भारत ने युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को दोनों टीमों में चुना गया. 

रिपोर्ट के आगे कहा गया है कि अगर पंड्या की चोट के लिए सर्जरी की ज़रूरत नहीं पड़ती है, तो वह अगले महीने की शुरुआत में ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. 

टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया के लिए कब होगी रवाना?

इस बीच भारतीय टीम बुधवार को दिल्‍ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. सभी की नजरें अनुभवी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी, जो ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. दोनों में से किसी ने भी आईपीएल 2025 के बाद से कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है, जबकि उनका पिछला इंटरनेशनल मैच मार्च में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था. इस बीच भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित और कोहली के वनडे भविष्य पर अटकलें लगाने से इनकार कर दिया है. 

हार्दिक पंड्या को कब चोट लगी थी?
 

हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2025 के दौरान चोट लगी थी. 

टीम इंडिया का ऑस्‍ट्रेलिया दौरा कब शुरू होगा?

 

टीम इंडिया का ऑस्‍ट्रेलिया दौरा 19 अक्‍टूबर से शुरू होगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share