विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त माइंडगेम, ट्रेविस हेड को फंसाने के लिए हर्षित राणा के साथ मिलकर रचा खेल, VIDEO

विराट कोहली ने हर्षित राणा को ट्रेविस हेड का विकेट दिलाने के लिए माइंडगेम खेला जो कामयाब हो गया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट मिलने के बाद जश्न मनाते विराट, राणा और जुरेल

Story Highlights:

विराट कोहली का माइंडगेम दूसरे वनडे में देखने को मिला

विराट की बदौलत राणा को हेड का विकेट मिला

विराट कोहली इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं, लेकिन मैदान पर उनका जोश और उत्साह अब भी शानदार है. गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में कोहली ने आखिरकार दिखा दिया कि वो मैच में माइंडगेम के लिए क्यों जाने जाते हैं. इसी की बदौलत उन्होंने हर्षित राणा के साथ मिलकर ट्रेविस हेड को पवेलियन भेज दिया.

'सरफराज खान को इंडिया ए मैच खेलने की जरूरत नहीं', मुंबई के कप्तान का बड़ा बयान

ट्रेविस हेड का विकेट

13वें ओवर में हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड को आउट किया. हेड ने 40 गेंदों में सिर्फ 28 रन बनाए. कोहली ने मिड-ऑफ पर उनका आसान कैच लिया. उस ओवर की पहली गेंद पर हेड ने गलत शॉट खेला और गेंद हवा में उछल गई. लेकिन इससे पहले, कोहली हेड के पास गए, उनके कंधे पर हाथ रखा और कुछ बात की. अगली ही गेंद पर हेड आउट हो गए. कोहली ने क्या कहा, ये तो नहीं पता, लेकिन उनकी ये चाल काम कर गई. हालांकि, भारत ये मैच दो विकेट से हार गया, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 22 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

कोहली का खराब फॉर्म

सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले कोहली इस सीरीज में पूरी तरह लय से बाहर दिखे. दोनों मैचों में वे शून्य पर आउट हुए. पहले मैच में पर्थ में मिचेल स्टार्क ने उन्हें आउट किया, जब कोहली ने बाहर की गेंद पर शॉट खेला और कूपर कॉनोली ने शानदार कैच लिया. एडिलेड में वे सिर्फ चार गेंद खेलकर जेवियर बार्टलेट की गेंद पर LBW हो गए.

भविष्य पर सवाल

कोहली ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब सवाल उठ रहे हैं कि वे वनडे क्रिकेट कब तक खेलेंगे. हालांकि, उन्होंने 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जताई है, लेकिन लगातार दो शून्य ने उनकी फॉर्म पर सवाल उठा दिए हैं.

आखिरी मौका

कोहली के लिए अब करो या मरो वाला मैच है. इस सीरीज में अगर उन्हें खुद को साबित करना है तो कमाल करना होगा और तीसरे वनडे में रन बनाने होंगे. विराट फिलहाल साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप की रेस में हैं या नहीं ये तो भविष्य ही तय करेगा.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share