ADVERTISEMENT
107 गेंद तक भारतीय गेंदबाजों को तड़पा कर नाथन लॉयन-स्कॉट बोलैंड ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार हुआ ये करिश्मा
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान में नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड ने 107 गेंद खेलकर इतिहास रच दिया और टेस्ट क्रिकेट में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ.

SportsTak
अपडेट:

1/7
|
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के मैदान में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन से कई बड़ी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. विराट कोहली को जहां कंधा मारने के लिए सजा मिली. वहीं नीतीश रेड्डी ने तीसरे दिन शतक जमाया. अब नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड ने बल्ले से इतिहास रच दिया.

2/7
|
ऑस्ट्रेलियाई टीम के दूसरी पारी में 173 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद दसवें विकेट के लिए भारत को नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड ने तरसा दिया. इन दोनों ने चौथे दिन की समाप्ति तक 17.4 ओवर तक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और 55 रन की अजेय साझेदारी निभाई. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर ही 228 रन बनाए.
ADVERTISEMENT

3/7
|
नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड की इस महत्वपूर्ण साझेदारी के चलते टेस्ट क्रिकेट के सदियों पुराने इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ. जब दसवें विकेट के लिए बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में 50 या उससे अधिक गेंदों का सामना किया है.

4/7
|
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले साल 1961 में लाहौर के मैदान में पाकिस्तान के अफाक हुसैन और हसीब अहसन ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में 50 या उससे अधिक गेंदों का सामना किया था. जिसमें पहली पारी में इन दोनों ने 9.2 ओवर तक जबकि दूसरी पारी में 18.1 ओवर तक बल्लेबाजी की थी.

5/7
|
अब मेलबर्न के मैदान में नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड ने इसी कारनामे को टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार अंजाम दिया. नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड ने मेलबर्न के मैदान मे पहली पारी में 8.3 ओवर तक बल्लेबाजी की, जबकि दूसरी पारी में ये दोनों बल्लेबाज 17.5 ओवर तक नाबाद रहे और 107 गेंदों का सामना किया.

6/7
|
नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड ने मेलबर्न के मैदान में इतिहास रचा. नाथन लॉयन जहां 54 गेंद में पांच चौके से 41 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं स्कॉट बोलैंड ने 65 गेंद में एक चौके से 10 रन की नाबाद पारी खेली. भारत के लिए चौथे दिन सबसे अधिक चार विकेट जसप्रीत बुमराह ने जबकि तीन विकेट सिराज ने झटके.

7/7
|
नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड की दमदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलया ने कहीं न कहीं मैच में अपनी पकड़ को और मजबूत बना लिया है. इन दोनों की बैटिंग से ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 300 के पार पहुंची और वह 333 रनों से आगे है. अब अंतिम दिन भारत को जीत जीत दर्ज करनी है तो इसे करीब 350 रन के आस-पास के टारगेट को चेज करना होगा. जो कि एक दिन में हासिल करना काफी टेढ़ी खीर साबित होगा.
ADVERTISEMENT
