ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में कमाल कर दिया. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन मेजबान टीम के टॉप चार बल्लेबाजों ने 50 प्लस स्कोर बनाया. सैम कॉनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ टेस्ट में फिफ्टी लगाई. ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से घरेलू जमीन पर लगभग 10 साल बाद ऐसा करिश्मा हुआ है. दिलचस्प बात है कि आखिरी बार भी यह कमाल भारत के खिलाफ ही हुआ था. 2015 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के टॉप सिक्स बल्लेबाजों ने 50 प्लस स्कोर बनाया था. उस सीरीज के दौरान एमएस धोनी ने संन्यास का ऐलान किया था. वर्तमान सीरीज में आर अश्विन रिटायर हुए.
ADVERTISEMENT
मेलबर्न टेस्ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे पहले कॉनस्टास ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में 60 रन की पारी खेली. इसमें छह चौके व दो छक्के शामिल रहे. वे रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए. ख्वाजा ने 121 गेंद खेलते हुए 57 रन बनाए. उनकी पारी में छह चौके शामिल थे. लाबुशेन ने 72 रन बनाए. उन्होंने इस सीरीज में दूसरी बार अर्धशतक लगाया. वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 145 गेंद खेली और सात चौके लगाए. स्टीव स्मिथ चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रहे जिन्होंने 50 रन का आंकड़ा पार किया. उन्होंने भी इस सीरीज में दूसरी बार 50 प्लस रन बनाए.
2015 में ऑस्ट्रेलिया के टॉप-6 ने बनाए थे 50 प्लस स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के टॉप चार बल्लेबाजों ने जब 2015 में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट में 50 प्लस स्कोर बनाया था वह मुकाबला ड्रॉ रहा था. तब स्टीव स्मिथ प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए थे. उन्होंने 117 और 71 रन की पारियां खेली थी. 2015 के सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में क्रिस रोजर्स ने 95, डेविड वॉर्नर ने 101, शेन वॉटसन ने 81, स्मिथ ने 117, शॉन मार्श ने 73 और जो बर्न्स ने 58 रन की पारियां खेली थी.
- 'पूरा करियर अंहकार...', Virat Kohli के सैम कॉनस्टास से भिड़ने पर भड़के दिग्गज, माइकल वॉन, रिकी पोंटिंग, एलिसा हीली ने लगाई लताड़
- Jasprit Bumrah vs Sam Konstas: 'मैं उस पर हमला करता रहूंगा', 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई लड़के ने जसप्रीत बुमराह को लाइव मैच में दी चेतावनी, देखिए Video