IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला सिडनी के मैदान में जारी है. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने जहां इस मैच से खुद को दूर रखा. वहीं जसप्रीत बुमराह ने मैदान में आते ही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां गेंदबाजी करने उतरी तो जानकारी सामने आई कि कमिंस की कप्तानी वाली टीम में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 448 रन ठोकने वाले जांबाज बैटर पीटर हैंड्सकोंब की अचानक एंट्री हो चुकी है.
ADVERTISEMENT
सिडनी में अहम भूमिका निभाएंगे पीटर हैंड्सकोंब
दरअसल, सिडनी टेस्ट मैच के दौरान जैसे ही टीम इंडिया के बल्लेबाज ओपनिंग करने आए. उसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से जानकारी सामने आई कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में पीटर हैंड्सकोंब को शामिल कर लिया गया है. जो सिडनी में भारत के खिलाफ नहीं बल्कि इसके बाद श्रीलंकाई दौरे पर जाने वाली टीम का हिस्सा बन सकते हैं. पीटर सिडनी के मैदान में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करते हुए भी नजर आए. जबकि भारत के खिलाफ सब्स्टिट्यूट फील्डर की भूमिका में भी नजर आएंगे.
पीटर हैंड्सकोंब का भारत और एशिया में प्रदर्शन
पीटर हैंड्सकोंब की बात करें तो साल 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे के बाद से वह बाहर चल रहे हैं. पीटर ने पिछला टेस्ट मैच साल 2023 में भारत के ही खिलाफ अहमदाबाद के मैदान में खेला था. इतना ही नहीं उनका एशियाई पिचों में रिकॉर्ड बेहतरीन है. भारत के खिलाफ उसकी धरती पर अभी तक 8 टेस्ट मैचों में वह 343 और कुल 11 टेस्ट मैच में 448 रन बना चुके हैं. जिसमे उनके नाम 39.78 का औसत है. जबकि श्रीलंका में अभी तक टेस्ट मैच नहीं खेले और एशियाई मुल्कों में उनके नाम 10 टेस्ट मचों में 489 रन दर्ज हैं. भारत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए उनको शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT