India WTC Final Scenerio: ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ होने के बाद WTC फाइनल के लिए इस तरह क्वालीफाई कर सकती है टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी ब्रिस्बेन में पांच मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेल रहे हैं. यह मैच ड्रॉ का तरफ जा रहा है. चार दिन के खेल के बाद केवल ऑस्ट्रेलिया की पारी पूरी हुई जिसमें 445 रन बने. भारत ने इसके जवाब में नौ विकेट पर 252 रन बनाते हुए फॉलोऑन टाल दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विराट कोहली, रवींद्र जडेजा के लिए WTC फाइनल खेलने का आखिरी मौका हो सकता है.

Highlights:

भारत ने अभी तक लगातार दो WTC फाइनल खेले हैं.

भारतीय टीम वर्तमान WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर हैं.

भारत को WTC Final में जाने के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतनी होगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी ब्रिस्बेन में पांच मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेल रहे हैं. यह मैच ड्रॉ का तरफ जा रहा है. चार दिन के खेल के बाद केवल ऑस्ट्रेलिया की पारी पूरी हुई जिसमें 445 रन बने. भारत ने इसके जवाब में नौ विकेट पर 252 रन बनाते हुए फॉलोऑन टाल दिया. अब आखिरी दिन का खेल बचा है और नतीजा निकालने के लिए ऑस्ट्रेलिया को करिश्मा करना होगा. गाबा टेस्ट के पांचवें दिन बारिश की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने की प्रबल संभावना है. अगर यह मैच बराबरी पर छूटा तब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए कोशिश कर रही भारतीय टीम को फायदा हो सककता है. जानिए ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ होने पर टीम इंडिया किस तरह से  WTC फाइनल में जा सकती है. 

भारत अभी  WTC रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है और उसके 57.29 परसेंट पॉइंट हैं. ब्रिस्बेन समेत उसके तीन टेस्ट का नतीजा आना बाकी है. भारत के खिताबी मुकाबले में जाने के लिए इनमें से दो टेस्ट में जीत और एक में ड्रॉ काफी होगा. ऐसा होता है तो भारत के 60.53 प्रतिशत अंक हो जाएंगे. तब ऑस्ट्रेलिया रेस से बाहर हो जाएगा. वह अधिकतम 57.02 प्रतिशत अंक ही हासिल कर पाएगा. साउथ अफ्रीका अभी टॉप पर है और उसे खिताबी मुकाबले में जाने के लिए केवल एक जीत चाहिए.

ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ के बाद भारत कैसे खेलेगा WTC Final

 

भारतीय टीम अगर ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद मेलबर्न और सिडनी में से केवल एक टेस्ट ही जीत पाती है और एक हार जाती है तब भी वह  WTC फाइनल में जा सकती है. तब उसके अधिकतम 55.26 फीसदी पॉइंट होंगे. तब भारत चाहेगा कि ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट की सीरीज में कोई मुकाबला नहीं जीत पाए. अगर एक टेस्ट भी कंगारू टीम ने जीता तो भारत पीछे रह जाएगा. भारत ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद आखिरी दो टेस्ट जीत जाता है तब वह लगभग  WTC फाइनल में चला जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलिया रेस से बाहर हो जाएगा.

भारत को ब्रिस्बेन को ड्रॉ कराने के बाद आखिरी दो टेस्ट में हार से बचना होगा. एक भी हार उसके लिए लगातार तीसरी बार  WTC फाइनल में जाने की राह को मुश्किल कर देगी. भारत अभी तक  WTC फाइनल नहीं जीत पाया है. 2021 में उसे न्यूजीलैंड तो 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में हराया था.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share