BGT 2025: क्या बारिश के चलते धुल जाएगा पिंक बॉल टेस्ट, एडिलेड मौसम को लेकर अहम अपडेट आई सामने

एडिलेड टेस्ट देखने वालों के लिए बुरी खबर है. दूसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ सकता है. इस दिन 40 प्रतिशत बारिश के आसार हैं.

Profile

Neeraj Singh

अपडेट:

SportsTak Hindi

बारिश के चलते मैदान पर कवर्स डालते ग्राउंड स्टाफ

Story Highlights:

दूसरा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ सकता है

एडिलेड टेस्ट के पहले दिन बारिश के आसार हैं

पहले दिन 40 प्रतिशत बारिश आ सकती है

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पर्थ में खेला गया था. ऐसे में इस मैच को 11 दिन बीत चुके हैं और रोहित शर्मा एंड कंपनी अब एडिलेड टेस्ट की तैयारी में जुट चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शुक्रवार 6 दिसंबर से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी पर 10 साल बाद कब्जा करने के लिए बेताब है. लेकिन अगर भारतीय टीम दूसरा टेस्ट भी जीत जाती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा. 

ऑस्ट्रेलिया पर है दबाव

भारत के पास एडिलेड टेस्ट जीतकर कंगारुओं पर दबाव बनाने का सुनहरा मौका है. अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतती है तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर हैट्रिक लगा देगी. लेकिन पिंक बॉल टेस्ट दोनों टीमों के लिए इतना आसान नहीं है. भारत का रिकॉर्ड पिंक बॉल टेस्ट में खराब रहा है. ऐसे में 5वीं बार ऐसा होगा जब भारतीय टीम पिंक बॉल टेस्ट में हिस्सा लेगी. 

पहले दिन हो सकती है काफी ज्यादा बारिश

इस बीच एडिलेड के पिच क्यूरेटर डेमियन हफ ने कुछ ऐसा कहा है जिसको सुन सभी चौंक जाएंगे. पिच क्यूरेटर ने कहा कि खराब मौसम के चलते दूसरा टेस्ट धुल सकता है. शुक्रवार को मैदान पर तूफान आ सकता है. हाालंकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ये कितने बजे आएगा. लेकिन कहा जा रहा है कि ग्राउंड स्टाफ कवर्स के लिए तैयार है. हालांकि अच्छी खबर ये है कि शनिवार की सुबह मौसम साफ हो सकता है. ऐसे में टेस्ट के बाकी दिन मौसम पूरी तरह साफ नजर आ सकता है. 

क्या कहता है मौसम?

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को दिन के पहले सेशन में 40 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. जबकि दूसरे दिन ये 14 प्रतिशत है. वहीं आखिरी तीन दिन बारिश के आसार नहीं हैं. मैच की बात करें तो टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हो सकते हैं. इसमें एक नाम रोहित शर्मा तो दूसरा शुभमन गिल का है. ऐसे में देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल बाहर हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में भी जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड की एंट्री हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: 

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका T20I स्क्वॉड का पाकिस्तान सीरीज के लिए ऐलान, भारत के खिलाफ खेले 8 सितारे बाहर, नॉर्किया-शम्सी की वापसी

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान की बड़ी चाल, साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टीम से पूर्व कप्तान को किया बाहर, जाने क्या है मामला ?

KL Rahul Video: केएल राहुल ने बैटिंग पॉजीशन के सवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ले ली मौज, पत्रकारों ने लगाए ठहाके

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share