IND vs AUS: भारत को हराने के लिए उतावला है यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले टीम इंडिया को दी चेतावनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के जरिए जून 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल की तस्वीर साफ हो जाएगी. पिछले फाइनल में इन दोनों की टक्कर हुई थी.

Profile

Shakti Shekhawat

जॉश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं.

जॉश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं.

Highlights:

भारतीय टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट की सीरीज होगी.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स ने भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए माहौल बनाना शुरू कर दिया है. नाथन लायन के बाद तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने भी भारत को हराने की मंशा जाहिर की है. उनका कहना है कि पिछले 10 साल में इस टीम के सामने टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाने से उनके रिकॉर्ड्स पर दाग लगा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आखिरी बार 2014-15 में टेस्ट सीरीज में हराया था. इसके बाद से दो बार वह घर में हार गए और भारत दौरे पर भी उन्हें जीत नहीं मिली. अब नवंबर 2024 में सीरीज शुरू होगी जो जनवरी 2025 तक चलेगी जिसमें पांच मुकाबले खेले जाएंगे.

 

हेजलवुड 2014-15 में भारत को हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. उन्होंने आगामी सीरीज को लेकर कहा, बहुत कम खिलाड़ी हैं जो टेस्ट सीरीज में भारत को कभी नहीं हरा पाए. यह कहने में काफी अद्भुत लगता है. हमें जीत हासिल करनी होगी और निश्चित रूप से घर में तो हमें सभी सीरीज जीतनी चाहिए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर 2-1 के मार्जिन से जीत हासिल की. पिछले दौरे पर तो उसने पहला टेस्ट गंवाने के बाद वापसी कर सीरीज कब्जाई थी.

 

हेजलवुड ने बताया 2020-21 सीरीज में क्या हुआ था

 

2020-21 के दौरे पर भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट में 36 रन पर सिमट गई थी. साथ ही उसके कई बड़े खिलाड़ी सीरीज से हटते चले गए थे लेकिन उसने गजब की वापसी की थी. इस बारे में हेजलवुड ने कहा, 'पिछली सीरीज में हमने उन्हें एडिलेड में 36 रन पर समेट दिया था और हमें लगा कि चलो घर पर हम रंग में आ गए हैं और इन मैदानों को लेकर भरोसा था. लोग कहते हैं कि आखिरी टेस्ट में तो हम इंडिया की बी टीम से खेले लेकिन कभीकभार वे सबसे अच्छी टीम से भी मजबूत हो सकते हैं. उनके पास सभी फॉर्मेट में अविश्वसनीय गहराई है और हम यह देख रहे हैं.'

 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के जरिए जून 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल की तस्वीर साफ हो जाएगी. पिछले फाइनल में इन दोनों की टक्कर हुई थी और तब ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी.

 

ये भी पढ़ें

IPL फ्रेंचाइज टीम का नाम बदलकर मुंबई इंडियंस लंदन कर सकेगी, जानिए ऐसा क्यों होगा?
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले नाथन लायन को विराट कोहली नहीं बल्कि इस बल्लेबाज से लग रहा है डर, कहा- मैं इंग्लिश स्पिनर से मदद ले रहा हूं

2 विकेट बचे और 12 रन की जरूरत, इशान किशन ने 3 गेंद में 2 छक्के उड़ाकर टीम को दिलाई सनसनीखेज़ जीत, मैच में 12 सिक्स ठोक सेलेक्टर्स को भेजा मैसेज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share