नीतीश कुमार रेड्डी को IPL 2025 के लिए मिले थे 15 करोड़ रुपये से ऑफर, पिता ने खोला राज, इस वजह से कम पैसों के बाद भी नहीं छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का साथ

नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन को अलग स्तर पर पहुंचा दिया. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाया जो उनके इंटरनेशनल करियर का पहला है. नीतीश रेड्डी ने यह सैकड़ा ऐसे समय में बनाया जब भारतीय टीम बड़ी मुश्किल में थी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

नीतीश कुमार रेड्डी

Highlights:

नीतीश कुमार रेड्डी 2023 से आईपीएल में खेल रहे हैं.

नीतीश कुमार रेड्डी ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 303 रन बनाए थे.

सनराइजर्स हैदराबाद ने नीतीश कुमार रेड्डी को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.

नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन को अलग स्तर पर पहुंचा दिया. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाया जो उनके इंटरनेशनल करियर का पहला है. नीतीश रेड्डी ने यह सैकड़ा ऐसे समय में बनाया जब भारतीय टीम बड़ी मुश्किल में थी और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था. नीतीश के नाबाद 105 रन के बूते भारतीय ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 358 रन बना लिए. इससे मैच में उसकी उम्मीद बनी हुई. वहीं 21 साल के नीतीश ने रिकॉर्डतोड़ शतक लगाकर खुद को टेस्ट टीम में स्थायी सदस्य के रूप में स्थापित करने का दावा पेश किया है. इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद हाल ही में आईपीएल में भी धूम मचाई थी.

नीतीश सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल 2024 में खेले. इस फ्रेंचाइज के लिए कमाल करने के बाद उन्हें पहले भारत की टी20 टीम में जगह मिली और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले हैदराबाद ने छह करोड़ रुपये देकर नीतीश को रिटेन किया. अब यह उभरता सितारा फिर से इसी टीम के लिए खेलता हुआ दिखाई देगा. नीतीश के पिता मुत्याला रेड्डी ने खुलासा किया कि कुछ फ्रेंचाइज ने 15 करोड़ रुपये का ऑफर देकर उनसे जुड़ने को कहा था लेकिन उन्हें मना कर दिया गया. 

नीतीश रेड्डी के पिता ने क्या खुलासा किया

 

दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मुत्याला ने बताया, 'कुछ फ्रेंचाइज चाहती थी कि वह सनराइजर्स हैदराबाद से निकल आए और उन्होंने 15 करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑफर दिए थे. जब मैं इन ऑफर्स के बारे में नीतीश को बताया तो उसने मुझसे पूछा, हमें किसने जिंदगी दी, मैंने कहां पर नाम कमाया? मैंने जवाब दिया सनराइजर्स हैदराबाद. तब उसने कहा कि मैं उन्हें क्यों छोड़ूं. अगर मैं ज्यादा पैसे देने वाली फ्रेंचाइज के लिए बाहर जाता हूं तब मुझे फिर से खुद को साबित करनाा होगा, अगर मैं एक बार भी नाकाम रहा तो बेंच पर बैठा देंगे. लोकिन सनराइजर्स के साथ अगर दो बार भी अच्छा प्रदर्शन नहीं आया तब भी वे मेरा समर्थन करेंगे. यह सुनकर मैंने उसका साथ दिया.'

नीतीश ने आईपीएल 2024 में 13 मुकाबले खेले और दो अर्धशतकों की मदद से 303 रन बनाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 142.92 की रही. उन्होंने तीन विकेट भी चटकाए थे.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share