पैट कमिंस का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले चौंकाने वाला बयान, कहा- जायसवाल के बारे में नहीं जानता, यहां आने दो फिर...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट खेले जाएंगे जिनका आगााज 22 नवंबर को पर्थ से होगा. कमिंस ने कहा कि जायसवाल और शुभमन गिल दोनों की ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अच्छी परीक्षा होगी.

Profile

Shakti Shekhawat

अपडेट:

Yashasvi Jaiswal (@Getty Images)

Yashasvi Jaiswal (@Getty Images)

Story Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में है.

यशस्वी जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाएंगे.

यशस्वी जायसवाल ने जुलाई-अगस्त 2023 में वेस्ट इंडीज दौरे से टेस्ट डेब्यू किया और तब से इस फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वे अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बिजी हैं. उनके सामने अगली बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया दौरा होगा. वे पहली बार इस देश में खेलने जाएंगे. रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ने सफल ओपनिंग जोड़ी बनाई है जिसने लगातार टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी है. अब उन्हें पैट कमिंस के नेतृत्व वाले ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक के सामने खुद को साबित करना होगा.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगामी सीरीज से पहले जायसवाल को लेकर कहा कि अभी तक उन्होंने जायसवाल को ज्यादा खेलते हुए देखा नहीं है. केवल आईपीएल में आमने-सामने हुए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट खेले जाएंगे जिनका आगााज 22 नवंबर को पर्थ से होगा. कमिंस ने कहा कि जायसवाल और शुभमन गिल दोनों की ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अच्छी परीक्षा होगी.

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

मैं शुभमन के खिलाफ थोड़ा बहुत खेला हूं. जायसवाल के बारे में ज्यादा नहीं जानता. थोड़ा बहुत आईपीएल में देखा था. लेकिन वे दोनों ऐसे नौजवान हैं जिन्होंने अलग-अलग फॉर्मेट्स में अच्छे रन बनाए हैं. उन्हें यहां आने दो फिर उन्हें अच्छे से देखेंगे. लेकिन हां, अभी हम सीरीज से थोड़ा दूर हैं. इसलिए मैं यह कह नहीं सकता कि उनके लिए अभी से योजना बना रहा हूं.

शुभमन गिल का टेस्ट करियर कैसा है?

 

शुभमन 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए थे. वहां उन्होंने तीन टेस्ट खेले थे और 51.80 की औसत से 259 रन बनाए थे. दो अर्धशतक उनके बल्ले से निकले थे जिनमें 91 रन उनका सर्वोच्च स्कोर था. तब वे ओपनर के रूप में खेले थे जबकि अब उन पर नंबर तीन पर बैटिंग का जिम्मा है. 25 साल के इस बल्लेबाज ने अभी तक 36.80 की औसत से 1656 टेस्ट रन बनाए हैं. पांच शतक और छह अर्धशतक उनके नाम हैं. 

कैसा है जायसवाल का टेस्ट रिकॉर्ड

 

22 साल के जायसवाल ने अभी तक 12 टेस्ट खेले हैं और इनमें 60.23 की औसत से 1265 रन बनाए. तीन शतक और सात फिफ्टी वे लगा चुके हैं. नाबाद 214 उनका सर्वोच्च स्कोर है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share