Jasprit Bumrah vs Sam Konstas: 'मैं उस पर हमला करता रहूंगा', 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई लड़के ने जसप्रीत बुमराह को लाइव मैच में दी चेतावनी, देखिए Video

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कॉनस्टास ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट से इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. उन्होंने डेब्यू में ही अर्धशतक लगाया और इतिहास रचा. कॉनस्टास ने जसप्रीत बुमराह को विशेष निशाने पर लिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

सैम कॉनस्टास और जसप्रीत बुमराह

Highlights:

सैम कॉनस्टास ने टेस्ट डेब्यू में अर्धशतक लगाया.

सैम कॉनस्टास ने जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर चार चौके व दो छक्के लगाए.

सैम कॉनस्टास का विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कॉनस्टास ने भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट से इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. उन्होंने डेब्यू में ही अर्धशतक लगाया और इतिहास रचा. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनके खास निशाने पर रहे. कॉनस्टास ने इस गेंदबाज को दो छक्के जड़े जिनमें से एक रिवर्स रैंप के जरिए आया. इस युवा खिलाड़ी ने भारतीय पेसर की लाइन-लैंथ पूरी तरह से बिगाड़ दी. उन्होंने अर्धशतक जड़ने के बाद ड्रिंक्स ब्रेक में कहा कि वे बुमराह को निशाना बनाते रहेंगे. कॉनस्टास अपनी पहली टेस्ट पारी में 60 रन बनाकर आउट हुए.

कॉनस्टास से मेलबर्न टेस्ट के दौरान फॉक्स क्रिकेट ने पूछा कि बुमराह को रैंप शॉट खेलने पर क्या कहेंगे. इस पर 19 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, 'जब-जब गेंद आएगी तब-तब मैं उस पर हमला करता रहूंगा. उम्मीद है कि वह फिर से आएगा और देखते हैं कि क्या होता है.' कॉनस्टास ने 52 गेंद में फिफ्टी लगाई. उन्होंने बुमराह की 33 गेंद का सामना किया और इन पर 34 रन बनाए. इस दौरान चार चौके व दो छक्के लगाए. कॉनस्टास के हमले से बुमराह को टेस्ट क्रिकेट के पहले ही स्पैल में पहली बार दो छक्के पड़े हैं.

सैम कॉनस्टास ने जसप्रीत बुमराह को कैसे लगाए चौके-छक्के

 

कॉनस्टास ने डेब्यू को लेकर कहा, 'यह काफी जबरदस्त भावना है. देखिए कितने लोग आए हैं. मैं आजादी से खेलने की कोशिश कर रहा था और खुद पर भरोसा था. उम्मीद है कि मैं कुछ और रन बनाऊंगा.' कॉनस्टास ने शुरू से ही गैर पारंपरिक शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. पहले ओवर में बुमराह ने उन्हें कम से कम चार बार छकाया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के सातवें ओवर में उन्होंने स्कूप के जरिए पहले चौका और फिर रिवर्स स्कूप से छक्का लगाया. इसके बाद एक और चौका रिवर्स स्कूप के जरिए बटोरा. ओवर से कुल 14 रन आए.

कॉनस्टास ने बुमराह को पारी के 11वें ओवर में फिर से निशाना बनाया. इस बार उन्होंने सामने की तरफ चौका और छक्का उड़ाया. पांचवीं गेंद पर गली की दिशा में चौका बटोरा. इस तरह उन्होंने ओवर से कुल 18 रन लिए. 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share