Travis Head vs India: रोहित शर्मा की कप्तानी में मौज उड़ाते हैं ट्रेविस हेड, मनमर्जी से ठोकते हैं शतक, टीम इंडिया के बाकी कप्तानों के सामने है बुरा हाल

ट्रेविस हेड ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 18 चौकों की मदद से 152 रन की पारी खेली. यह हेड का भारत के खिलाफ वर्तमान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगातार दूसरा सैकड़ा लगाया.

Profile

Shakti Shekhawat

ट्रेविस हेड का भारत के खिलाफ गजब का रिकॉर्ड है.

ट्रेविस हेड का भारत के खिलाफ गजब का रिकॉर्ड है.

Highlights:

ट्रेविस हेड भारत के खिलाफ टेस्ट में तीन शतक लगा चुके हैं.

ट्रेविस हेड ने एडिलेड टेस्ट में भारत के खिलाफ 140 रन की पारी खेली थी.

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ ही वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भी सैकड़ा लगाया था.

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में फिर से शतक उड़ा दिया. उन्होंने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन 18 चौकों की मदद से 152 रन की पारी खेली. यह हेड का भारत के खिलाफ वर्तमान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगातार दूसरा सैकड़ा लगाया. एडिलेड में पहली पारी में उन्होंने 140 रन की पारी खेली थी. वहीं भारत के खिलाफ पिछले चार टेस्ट में तीन बार वे शतक लगा चुके हैं. इसके अलावा 89 और 90 रन की पारियां भी इसी दौरान उनके बल्ले से आई हैं. लेकिन हेड के भारत के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड में एक दिलचस्प आंकड़ा निकलकर आया है. जब रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करते हैं तब ही उनका बल्ला धूम मचाता है.

आंकड़े बताते हैं कि जब रोहित शर्मा कप्तान होते हैं तब ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ पिछली छह पारियों में से चार में शतक लगाए हैं. इनमें से तीन शतक टेस्ट और एक वनडे में आया है. वनडे सेंचुरी वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में आई थी. वहीं तीन में से एक टेस्ट शतक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाया था. नतीजा रहा कि दोनों खिताब भारत के हाथ से फिसल गए. दोनों मौकों पर रोहित शर्मा ही भारत के कप्तान थे. रोहित शर्मा के अलावा जब दूसरे खिलाड़ी कप्तान रहे तब भारत के खिलाफ हेड 25 पारियों में कोई शतक नहीं लगा सके. 

रोहित के कप्तान रहे हेड की जबरदस्त बैटिंग औसत

 

रोहित के कप्तान रहते हेड ने भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 पारियां खेली हैं. इनमें उनकी रन बनाने की औसत 86 से ऊपर की है. दूसरे कप्तानों के रहते 25 पारियों में केवल 29.9 की औसत रह जाती है. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो रोहित के कप्तान रहते हेड के भारत के खिलाफ छह टेस्ट में 49, 90, 163, 140 और 152 रन के रूप में सर्वोच्च स्कोर रहे हैं. बाकी कप्तानों के कार्यकाल में 72, 58 और 89 उनके सर्वोच्च स्कोर रहे हैं. 

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ लगाए तीन शतक

 

हेड का भारत के खिलाफ टेस्ट में 52.71 का बैटिंग औसत है. उन्होंने अभी तक 13 मैच इस टीम के खिलाफ खेले हैं जिनमें तीन शतक व चार फिफ्टी के सहारे 1107 रन बनाए हैं. जिस भी टीम के खिलाफ उन्होंने पांच या इससे ज्यादा टेस्ट खेले हैं उनमें से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक भारत के खिलाफ ही है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share