भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शिकंजा कसने का मौका गंवा दिया. यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की शतकीय साझेदारी से टीम एक समय मजबूत स्थिति में थी लेकिन आखिरी घंटे में तीन विकेट गंवाकर उसने मैच को ऑस्ट्रेलिया के हाथों में दे दिया. अब दो दिन के खेल के बाद भारत मैच में बहुत पीछे हो गया और तीसरे दिन उसके आखिरी पांच विकेटों को वापसी के लिए पूरा जोर लगाना होगा. इस बीच वॉशिंगटन सुंदर ने भरोसा जताया है कि वे मेलबर्न में टीम के लिए योगदान देंगे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि अभी टीम किस हाल में है. उनसे टीम मैनेजमेंट को अच्छे खेल की उम्मीद है और इस पर खरा उतरना चाहेंगे.
ADVERTISEMENT
सुंदर ने तीसरे दिन के खेल को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘क्या यह शानदार बात नहीं है कि टीम चाहती है कि मैं खेल के तीनों पहलुओं में अच्छा प्रदर्शन करूं. यह मेरे लिए एक शानदार मौका है. टीम की जो भी जरूरत होगी उसे पूरा करना बहुत महत्वपूर्ण होगा. मैं चाहे मैच के दौरान किसी भी स्थिति में क्यों नहीं रहूं, यह मैदान पर डटे रहने और सही ऊर्जा से खेलने तथा टीम के लिए काम करने के बारे में है.’
वॉशिंगटन सुंदर बोले- हमें लड़ना होगा
सुंदर भारत के लिए आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं. अभी ऋषभ पंत (6) और रवींद्र जडेजा (4) भारत के लिए बैटिंग कर रहे हैं. इनके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी भी बैटिंग में मदद करेंगे. भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल में एक समय दो विकेट पर 153 रन बना लिए थे. लेकिन दिन का खेल खत्म होने पर उसका स्कोर पांच विकेट पर 164 रन रहा. उसने छह रन में जायसवाल, कोहली और आकाश दीप के विकेट गंवाए. सुंदर ने माना कि अभी उनकी टीम इस टेस्ट में अच्छी स्थिति में नहीं है लेकिन उन्होंने कहा कि वे लड़ाई से बाहर नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा,
हम बड़ा स्कोर बनाने के लिए अच्छी स्थिति में थे लेकिन हम वापसी करेंगे और सुबह संघर्ष जारी रखेंगे. ड्रेसिंग रूम में अच्छी ऊर्जा है, हम सब पॉजीटिव हैं. खेल में अभी काफी समय बचा है, अभी तीन दिन का समय है. काफी ओवर्स खेलने हैं इसलिए हमें लड़ना होगा और टीम के लिए काम करना होगा.
सुंदर ने कहा कि मेलबर्न की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो रही है. यह पहले दिन थोड़ी मुलायम थी लेकिन अब यह काफी अच्छा खेल रहा है. अगले दो दिन में भी यह बल्लेबाजी के लिए ठीक रहेगी. ज्यादा बदलाव नहीं होगा. ऐसे में यह दो दिन उत्साहजनक रहेंगे.