Shubman Gill को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मजाक बनाकर किया आउट, स्टीव स्मिथ-मार्नस लाबुशेन ने उकसाया फिर लायन ने बनाया शिकार, देखिए Video

शुभमन गिल की मेलबर्न टेस्ट से बाहर रहने के बाद सिडनी टेस्ट के जरिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई. लेकिन यह युवा बल्लेबाज कमाल नहीं कर सका और 20 रन बनाने के बाद आउट हो गया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाकाम रहे.

Highlights:

शुभमन गिल ने 64 गेंद का सामना किया और दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए

शुभमन गिल का विकेट नाथन लायन ने लिया.

शुभमन गिल मेलबर्न टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.

शुभमन गिल की मेलबर्न टेस्ट से बाहर रहने के बाद सिडनी टेस्ट के जरिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई. लेकिन यह युवा बल्लेबाज कमाल नहीं कर सका और 20 रन बनाने के बाद आउट हो गया. नाथन लायन ने उनका शिकार किया. गिल स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों लपके गए. इस तरह भारतीय बल्लेबाज का इस सीरीज में खराब प्रदर्शन जारी रहा. शुभमन गिल के सिडनी टेस्ट की पहली पारी में आउट होने में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की स्लेजिंग का भी बड़ा रोल रहा. पहली स्लिप में खड़े स्मिथ और लेग स्लिप में मौजूद मार्नस लाबुशेन ने उन्हें बातों में उलझाया और उकसाया. इसके चलते शुभमन फोकस गंवा बैठे और अजीब सा शॉट खेलते हुए आउट हो गए. 

शुभमन ने 64 गेंद का सामना किया और दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए. वे लंच से पहले की आखिरी गेंद पर लायन की गेंद पर आउट हुए. शुभमन ने क्रीज से बाहर जाकर खेलने की कोशिश की लेकिन वे गेंद की पिच तक नहीं पहुंच पाए तो उन्होंने इसे डिफेंड करना चाहा. लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्मिथ के हाथों में चली गई. इससे ऑस्ट्रेलियाई खेमा झूम उठा. वहीं गिल को निराश कदमों से ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा. वे भारत के तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. इस गेंद से ठीक पहले स्मिथ और लाबुशेन ने मिलकर भारतीय बल्लेबाज का ध्यान भटकाया. 

शुभमन गिल की स्मिथ-लाबुशेन से कैसे हुई कहासुनी

 

शुभमन ने लायन के ओवर की पांचवीं गेंद को डिफेंड किया था. इस पर लेग स्लिप में खड़े लाबुशेन ने कहा- चलो गैरी (लायन), चलो गैरी. आसान थी. यह गेंद तो आसान थी. 
स्मिथ बोले- यह बकवास है. अरे, चलो खेलो. 
शुभमन ने कहा, तुम अपना समय लेते हो स्मिथी (स्टीव स्मिथ). तुमसे तो किसी ने कुछ नहीं कहा. 
इसका जवाब लाबुशेन ने दिया और कहा- हां, तुम कहते हो. 
स्मिथ- चलो खेलो. 
लाबुशेन- अपना समय लो स्मिथी. 
स्मिथ- मैं लूंगा.

शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इससे पहले एडिलेड और ब्रिस्बेन टेस्ट में भी खेले थे. यहां पर तीन पारियों में वे 31, 28 और 1 रन बना सके थे.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share