ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इंग्लैंड से 10 विकेट से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब फॉर्मेट बदल चुका हैं और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अगले साल भारत में ही होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों की शुरू करना चाहेगी. हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित जल्दबाजी में नहीं दिखे और उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को लेकर कहा कि ज्यादा दूर की सोचकर चीजों को अव्यवस्थित नहीं करना चाहते और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बखूबी पता है कि वे अगले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट में किस तरह का रवैया अपनाएंगे.
ADVERTISEMENT
वर्ल्ड कप अभी काफी दूर
रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘हर बार जब भी आप एक मैच खेलते हो, यह किसी चीज की तैयारी के लिए ही होता है. वर्ल्ड कप में अभी आठ-नौ महीने (10 महीने) हैं. हम इतने दूर के बारे में नहीं सोच सकते. बतौर टीम हमें क्या करने की जरूरत है, हमें उस पर नजर रखनी चाहिए. अगर वह ज्यादा जल्दी योजना बनाना शुरू कर देंगे तो इससे मदद नहीं मिलेगी."
रोहित ने आगे कहा, "हमारे लिए अहम है कि हम इतनी सारी चीजों के बारे में सोचना शुरू नहीं करें. जैसे हमें इस खिलाड़ी को खिलाना चाहिए या उस खिलाड़ी को. मुझे और कोच (द्रविड़) को अच्छी तरह पता है कि क्या करना है. जब हम वर्ल्ड कप के करीब पहुंचेंगे तब इसमें तेजी बरतेंगे."
खिलाड़ियों को तरोताजा रखना सबसे अहम
कुछ खिलाड़ी जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दो-ढाई महीने तक खेलते रहेंगे और कप्तान ने कार्यभार प्रबंधन की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने स्वीकारा कि काफी क्रिकेट खेला जा रहा है और यह थमेगा नहीं. इसलिए टीम और इसके लोगों को सही चीजें करने की जरूरत है. रोहित ने कहा, "पेशवर खिलाड़ी के तौर पर हमें ऊर्जावान बने रहना होगा. हां, काफी क्रिकेट खेला जा रहा है इसलिये हम उन्हें ब्रेक देते हैं. लोगों को यह समझने की जरूरत है कि हमें खिलाड़ियों को कब ब्रेक देना चाहिए. यह केवल कार्यभार प्रबंधन के लिए ही है."
रोहित ने अंत में कहा, ‘‘क्रिकेट नहीं रूकेगा. हमेशा काफी क्रिकेट होगा और हमें अपने खिलाड़ियों का प्रबंधन करना होगा. अगर आप अपने खिलाड़ियों को हर वक्त अपना सर्वश्रेष्ठ खेलते हुए देखना चाहते हैं तो उन्हें ब्रेक देना अहम है, उनका प्रबंधन करना अहम है क्योंकि तरोताजा रहना महत्वपूर्ण है."
ADVERTISEMENT