मोहम्मद सिराज IPL के बाद आउट स्विंग बॉल फेंकना भूले, इंग्लैंड जाकर खोला राज

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का कहना है कि आईपीएल के बाद उनकी गेंद आउट स्विंग नहीं हो रही है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का कहना है कि आईपीएल के बाद उनकी गेंद आउट स्विंग नहीं हो रही है. टेस्ट क्रिकेट के शुरुआती दिनों में उन्होंने इस तरह की बॉलिंग से कामयाबी हासिल की थी. लेकिन अब वह इनस्विंग पर ज्यादा काम कर रहे हैं. मोहम्मद सिराज ने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के बाद कहा, आईपीएल के बाद मैंने आउट स्विंग गंवा दी इसलिए मैं स्विंग पर काफी काम कर रहा हूं. आउट स्विंग काफी अच्छी लगती है लेकिन हो सकता है कि इस पर ज्यादा विकेट नहीं मिले. इसलिए मुझे इन स्विंग पर भी काम करना पड़ा है.

 

उन्होंने आगे कहा कि तीसरे दिन जॉनी बेयरस्टो के तूफानी तेवरों के बावजूद वे परेशान नहीं थे क्योंकि जब बल्लेबाज आक्रामक रुख के साथ बल्लेबाजी कर रहा हो तो गेंदबाजों के लिए धैर्य रखना जरूरी होता है. बेयरस्टो (140 गेंद में 106 रन) ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान आक्रामक रुख अपनाया और लगातार तीसरे टेस्ट में शतक जड़ा. उनके शतक की मदद से इंग्लैंड ने भारत के 416 रन के जवाब में पहली पारी में 284 रन बनाए. बेयरस्टो ने धीमी शुरुआत के बाद आक्रामक रुख अपनाया और अपनी पारी में 14 चौके और दो छक्के मारे.

 

बेयरस्टो से परेशान नहीं थी टीम इंडिया

इंग्लैंड की पहली पारी में चार विकेट लेने वाले सिराज ने कहा कि बेयरस्टो के तूफानी तेवरों से भारतीय गेंदबाज परेशान नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाज के रूप में हमें सिर्फ धैर्य रखना होता है. बेयरस्टो फॉर्म में है और न्यूजीलैंड सीरीज से ही वह लगातार आक्रामक बल्लेबाजी कर रहा है. इसलिए हमें पता था कि उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है. हमारी योजना सामान्य सी थी कि अपने बेसिक्स पर कायम रहना है. हमें अपनी क्षमता पर विश्वास रखना होगा, फिर चाहे वह कुछ भी करे, यह सिर्फ एक गेंद की बात थी- यह चाहे इनस्विंग हो या पिच से सीम करती गेंद.’

 

इंग्लैंड में बॉलर्स को धैर्य रखना जरूरी

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘इंग्लैंड में बल्लेबाज को कई बार छकाना सामान्य सी बात है, आपको बस धैर्य रखना होता है और प्रक्रिया पर ध्यान लगाना होता है.’  सिराज ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने अपनी तैयारी बखूबी की है और उन्हें इंग्लैंड के बल्लेबाजों के कमजोर पहलुओं की जानकारी है. सिराज ने कहा, ‘जब हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज देखी तो महसूस किया कि हमारा प्रत्येक गेंदबाज 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करता है जो उनके (न्यूजीलैंड के गेंदबाजों) पास नहीं था. हमारे पास क्षमता है और हम पिछले साल भी इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे. इसलिए यह हमारे लिए फायदे की स्थिति है क्योंकि हमें उनके कमजोर पक्षों की जानकारी है और यही कारण है कि हमें सफलता मिली.’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share