IND vs ENG: भारत लड़ते-लड़ते हारा लॉर्ड्स की लड़ाई, जडेजा की मेराथॉन पारी नहीं दिला सकी जीत, हारकर भी हीरो बने बुमराह-सिराज, इंग्लैंड 22 रन से हुआ विजयी

भारतीय टीम को लॉर्ड्स के मैदान पर 22 रन से हार मिली है. टीम इंडिया को ये हार इसलिए नहीं चुभेगी क्योंकि रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और बुमराह ने दिखा दिया की लड़ना क्या होता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आउट होने के बाद विकेट की ओर देखते मोहम्मद सिराज

Story Highlights:

भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में हार मिली है

इंग्लैंड ने 22 रन से हरा दिया

भारतीय टीम को जब 193 रन का लक्ष्य मिला था तब ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीत लेगी. लेकिन एक्सपर्ट्स का यही कहना था कि इस पिच पर 193 रन काफी ज्यादा हैं. और अंत में हुआ भी कुछ ऐसा ही पूरी भारतीय टीम सिर्फ 170 रन पर ढेर हो गई और इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट पर 22 रन से कब्जा कर लिया. इंग्लैंड के लिए ये जीत इसलिए भी खास है क्योंकि भारतीय टीम शुरुआत से ही इंग्लैंड पर चढ़कर खेल रही थी. लेकिन अंत में बेन स्टोक्स की प्लानिंग शुभमन गिल एंड कंपनी पर भारी पड़ी और इंग्लैंड ने मैच जीत सीरीज में 2-1 की लीड हासिल कर ली. हालांकि रवींद्र जडेजा 61 रन की नाबाद पारी इतिहास में कैद हो गई. वहीं सिराज और बुमराह ने भी दिखा दिया कि गेंद के अलावा वो बल्ले से भी पूरा योगदान दे सकते हैं. हालांकि बशीर की गेंद पर सिराज की विकेट ही लिखा था और अंत में उन्होंने सिराज को आउट कर भारत को 22 रन से हरा दिया.

डेवाल्ड ब्रेविस ने की छक्कों की बारिश, 38 पर 3 विकेट गंवा चुकी साउथ अफ्रीकी टीम को 25 गेंद पहले दिला दी धमाकेदार जीत

गेंद से अंग्रेजों का कमाल

इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए.  इसमें सबसे ज्यादा रन जो रूट के थे जिन्होंने 104 रन ठोके. इसके अलावा बेन स्टोक्स ने 44 और जेमी स्मिथ ने 51 रन बनाए. अंत में ब्रायडन कार्स के 56 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में स्कोरबोर्ड पर 387 रन टांग दिए. भारत की ओर से सबसे कमाल की गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह ने की जिन्होंने 5 विकेट लिए. 

भारतीय टीम जब पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी तब टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और यशस्वी जायसवाल सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन केएल राहुल ने शतक ठोका. हालांकि शुभमन गिल ने 16 और करुण नायर ने 40 रन बनाए. इस बीच मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने 74 और 72 रन ठोक टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया. अंत में नीतीश कुमार रेड्डी के 30 और वाशिंगटन सुंदर के 23 रन की बदौलत भारत ने भी पहली पारी में 387 रन ही बनाए. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट क्रिस वोक्स ने लिए.

भारतीय गेंदबाजों का कहर

इंग्लैंड की टीम जब दूसरी पारी में बैटिंग के लिए आई तो भारतीय गेंदबाज और शुभमन गिल पूरे जोश में थे. सभी खिलाड़ी अंग्रेजों को ट्रोल कर रहे थे. इसका नतीजा ये रहा कि इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर चली गई. कोई भी बैटर अर्धशतक नहीं ठोक पाया. टीम की ओर से सबसे ज्यादा 40 रन जो रूट ने बनाए. इसके अलावा सभी बैटर्स फेल रहे. गेंदबाजी में वाशिंगटनस सुंदर ने पूरा खेल पलट दिया जब उन्होंने अकेले दम पर 4 विकेट लिए और इंग्लैंड को 192 रन पर ढेर कर दिया.

भारतीय पारी लड़खड़ाई

भारतीय पारी जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो बैटर्स जोश में थे लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस जोश को कुछ मिनटों के भीतर ही ठंडा कर दिया. यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं केएल राहुल ने 39, करुण नायर ने 14, शुभमन गिल ने 6 और ऋषभ पंत ने 9 रन बनाए. क्रीज पर सिर्फ अंत तक रवींद्र जडेजा जमे रहे. एक समय राहल और पंत की जोड़ी को देखकर लग रहा था कि टीम जीत जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. वहीं रवींद्र जडेजा और सुंदर- रेड्डी की साझेदारी भी यहां टीम को जीत दिला सकती थी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अंत में जडेजा- बुमराह ने साझेदारी जमाई और फैंस को उम्मीद जगाई. लेकिन बुमराह का विकेट गिरते ही फिर लगा कि भारत हार जाएगा. अब टीम को 50 रन से ज्यादा चाहिए थे और मोहम्मद सिराज जडेजा का साथ देने आए. भारत की आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी. इंग्लैंड को जीत के लिए एक विकेट चाहिए थे. सिराज ने पूरी ताकत लगा दी लेकिन शोएब बशीर की एक गेंद उनके बल्ले पर लगी और स्टम्पस में घुस गई जिससे सिराज आउट हो गए और इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट 22 रन से जीत लिया.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share