5वें दिन गेंद से जोफ्रा आर्चर का बवाल, पहले उखाड़ा डंडा फिर एक हाथ से लिया ऐसा कैच, भारतीय बल्लेबाज के उड़े होश, VIDEO

जोफ्रा आर्चर ने पांचवें दिन के पहले सेशन में अपनी रफ्तार का कहर दिखाया. पहले उन्होंने पंत को आउट किया और फिर हाथ से कैच लेकर सुंदर को पवेलियन भेज दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वाशिंगटन सुंदर का एक हाथ से कैच लेते जोफ्रा आर्चर

Story Highlights:

जोफ्रा आर्चर ने पांचवें दिन कमाल कर दिया

आर्चर ने पंत और सुंदर का विकेट लिया

IND VS ENG: लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार को जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहले भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक शानदार इन-स्विंगर गेंद पर आउट किया, जो ऑफ-स्टंप को उखाड़ ले गई. इसके कुछ ही गेंदों बाद, उन्होंने ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को एक बेहतरीन कैच-एंड-बोल्ड आउट कर सबको हैरान कर दिया.

IND vs ENG: आर अश्विन ने अंपायर पॉल रैफल की लगाई क्लास, बोले- जब भारत बॉलिंग करता है तो नॉट आउट देते हैं, बैटिंग में आउट

आर्चर का एक हाथ से हैरतअंगेज कैच

दूसरा विकेट 25वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा. आर्चर ने करीब 140 किमी/घंटा की रफ्तार से एक फुल लेंथ गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर फेंकी. सुंदर के पास इसे खेलने के अलावा कोई चारा नहीं था. गेंद पिच पर थोड़ी रुकी, जिससे सुंदर जल्दी खेल गए और गेंद का किनारा लेकर आर्चर के दाहिनी ओर गया. आर्चर ने तेजी दिखाते हुए अपने दाहिने हाथ से शानदार कैच लपका.

आर्चर का पंत पर गुस्सा

पंत का विकेट भी कम शानदार नहीं था. पंत ने आर्चर की गेंद पर पांव निकालकर एक हाथ से चौका जड़ा था. जवाब में आर्चर ने क्रीज से बाहर जाकर गेंद फेंकी, जो अंदर आई और फिर बाहर जाकर ऑफ-स्टंप के ऊपरी हिस्से को छू गई. आर्चर ने दोनों भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने के बाद जोश भरा रवैया दिखाया और अपनी गुस्से को सही लाइन-लेंथ में बदल दिया. यह उनका 2021 के बाद पहला टेस्ट होने के कारण और भी खास रहा.

पहली पारी में आर्चर ने 90 मील प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी, लेकिन तब उनकी गेंदें ज्यादा सटीक नहीं थीं और केवल एक विकेट मिला था. सोमवार को उन्होंने क्रीज से बाहर जाकर स्टंप्स को निशाना बनाने की रणनीति अपनाई, जो लॉर्ड्स की पिच पर बहुत कारगर रही. 

दूसरे छोर से बेन स्टोक्स ने भी यही रणनीति अपनाकर केएल राहुल और आकाश दीप को (चौथे दिन) आउट किया. इसके बाद भारत का स्कोर 82/7 था, और रवींद्र जडेजा और नितीश कुमार रेड्डी ही आखिरी अहम बल्लेबाज बचे थे.

'ऋषभ पंत मूड में नहीं थे', नाइट वॉचमैन को लेकर आर अश्विन का बड़ा खुलासा, विकेटकीपर बैटर को लेकर किया बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share