Exclusive | विराट कोहली की टेस्ट टीम इंडिया में कौन लेगा जगह? सुनील गावस्कर ने गिल नहीं तिहरा शतक जड़ने वाले को लेकर कहा - मिडिल ऑर्डर में...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज जून माह में होना है और सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की जगह लेने वाले का नाम बताया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

फैंस के साथ मजे लेते विराट कोहली

Story Highlights:

इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम इंडिया का ऐलान

विराट कोहली की जगह लेगा ये धुरंधर

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है. इसके लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने से दो युवा खिलाड़ियों और एक अनुभवी खिलाड़ी को शामिल किया है. ऐसे में सुनील गावस्कर ने टेस्ट टीम इंडिया के ऐलान के बाद बताया कि विराट कोहली की जगह शुभमन गिल नहीं बल्कि करुण नायर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 

नंबर चार पर मत खेले गिल 

टेस्ट टीम इंडिया के ऐलान के बाद सुनील गावस्कर ने आज तक से ख़ास बातचीत में विराट कोहली की जगह लेने वाले का नाम बताते हुए कहा, 

मेरा मानना है कि शुभमन गिल को नंबर तीन पर ही खेलना चाहिए. इसके बाद नंबर चार पर अब करुण नायर और नंबर पांच पर साई सुदर्शन या फिर ऋषभ पंत को खिला सकते हैं. मुझे नहीं लगता है कि गिल को अपना ऑर्डर बदलना चाहिए. गिल अब ओपनर हो चुके हैं तो दो विकेट गिरने के बाद उनको नहीं जाना चाहिए. नई गेंद का सामना करने के लिए गिल की नंबर तीन पर काफी जरूरत होगी. 

तिहरा शतक जड़ चुके हैं करुण नायर 


करुण नायर की बात करें तो टेस्ट टीम इंडिया में उनकी आठ साल बाद वापसी हुई है. नायर ने भारत के लिए पिछला टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था. करुण नायर अभी तक भारत के लिए छह टेस्ट मैच में 374 रन बना चुके हैं, जिसमें एक तिहरा शतक शामिल है. नायर अब इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जबकि विराट कोहली की जगह नंबर चार पर उनको आजमाया जा सकता है. 

करुण नायर के सेलेक्शन को लेकर अजीत अगरकर ने कहा,

ये बात सब जानते हैं कि किसी के साथ फेयर होता है तो किसी के साथ अनफेयर होता है. इस मूमेंट में करुण नायर घरेलू क्रिकेट में काफी अधिक रन बनाकर आ रहे हैं और उन्होंने काफी काउंटी क्रिकेट इंग्लैंड में खेला है. विराट कोहली के जाने से नंबर चार या फिर मिडिल ऑर्डर में हमें एक अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत थी तो उनको चुना गया. इससे टीम को मदद मिलने वाली है. 

ये भी पढ़ें :- 

दिल्ली कैपिटल्स के IPL 2025 प्लेऑफ से बाहर होने पर फाफ डुप्लेसी का दर्द आया बाहर, कहा - ये निराशाजनक है कि हम...

 

ऋषभ पंत को टेस्ट टीम इंडिया का क्यों चुना गया उपकप्तान? अजीत अगरकर ने बताई अंदर की बात, कहा - वो भारत के लिए...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share