England vs India 2025: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में विकेट लेने के बाद डिओगो होटा को श्रद्धांजलि दी. डिाओगो के निधन से सिराज भी काफी बड़ा झटका लगा है. वो एजबेस्टन में खेले गए पिछले मैच में ही होटा को श्रद्धांजलि देना चाहते थे, मगर ऐसा नहीं पाया. जिसके बाद उन्होंने बीते दिन लॉर्ड्स में जेमी स्मिथ का विकेट डिओगो को डेडिकेड किया.
ADVERTISEMENT
'लोग मेरे जरिए पैसे कमा रहे है', लॉर्ड्स में फाइफर लेने के बाद आलोचकों पर भड़के जसप्रीत बुमराह, बोले- सचिन तेंदुलकर ने भी...
दरअसल बीते दिनों पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर 27 साल के डिओगो का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था. जिससे खेल की दुनिया में मातम फैल गया था. सिराज ने डियोगो के निधन से सदमे में थे. बीसीसीआई ने सिराज का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सिराज होटा के बारे में बात करते हुए काफी इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा-
जब हम पिछले मैच (एजबेस्टन टेस्ट) के लिए आ रहे थे, तो हमें पता चला कि डियागो होटा की एक दुर्घटना में मौत हो गई. मैं पुर्तगाल का फैन हूं, क्योंकि CR7 उनके लिए खेलते हैं. मैं इमोशनल हो गया था और मैं आखिरी मैच में ही उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहता था.
सिराज ने कहा-
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं. हम किसके लिए लड़ रहे हैं? हम किसके लिए काम कर रहे हैं? हमें कल का कुछ पता नहीं. जिंदगी की कोई गारंटी नहीं है मैं उनकी मौत के बारे में जानकर हैरान रह गया, वो भी एक कार दुर्घटना में.
सिराज ने कहा-
इसलिए जब आज मुझे विकेट मिला तो मैंने होटा और उनकी जर्सी नंबर 20 को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया. मैंने मैच से पहले कुलदीप से बात की और उनसे कहा कि मैं उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहता हूं.
दरअसल बीते दिनों होटा की कार टायर फटने के कारण पलट गई थी, जिससे उसमें आग लग गई. इस हादसे में होटा के साथ उनके छोटे भाई की भी मौत हो गई थी.
जसप्रीत बुमराह की प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार की बीवी का आया फोन कॉल तो सबकी छूटी हंसी, बुमराह बोले - मैं उठाउंगा...VIDEO
ADVERTISEMENT