जसप्रीत बुमराह का इंग्‍लैंड के खिलाफ शतक, कपिल देव आर अश्विन के बाद इस मुकाम को हासिल करने वाले बने चौथे भारतीय गेंदबाज

India vs England series 2025: जसप्रीत बुमराह ने जैसे ही चौथे टेस्‍ट के चौथे दिन के पहले सेशन में लियाम डॉसन का शिकार किया, उन्‍होंने कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह के इंग्‍लैंड के खिलाफ 100 विकेट पूरे.

लियाम डॉसन बने बुमराह के 100वें शिकार.

England vs India series 2025: दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहे चौथे टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. उन्होंने शुक्रवार (25 जुलाई) को 19 गेंदों पर 9 रन बनाकर जेमी स्मिथ को आउट करके इस मैच में अपना खाता खोला और फिर लियाम डॉसन का भी विकेट लिया. चौथे दिन के खेल के सुबह के सेशन में डॉसन का विकेट लेने के साथ ही बुमराह ने इतिहास रच दिया. इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह के 100 विकेट पूरे हो गए है.

IND vs ENG Manchester Weather update: मैनचेस्‍टर में भारी बारिश, चौथे दिन के पहले सेशन पर कितना पड़ेगा असर?

मैनचेस्टर में चल रहा मैच बुमराह का इंग्लिश टीम के खिलाफ 29वां मैच है और वह अब कपिल देव, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बाद इंग्‍लैंड के खिलाफ 100 से ज्‍यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने अब तक इंग्लिश टीम के खिलाफ 17 टेस्ट मैचों में 74 विकेट लिए हैं और सात वनडे मैचों में उन्होंने 17 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया है. बुमराह ने दो बार की टी20 विश्व कप विजेता टीम के खिलाफ पांच टी20 मैच भी खेले हैं और 9 बल्लेबाजों को आउट किया है.

इशांत के रिकॉर्ड की बराबरी

डॉसन के विकेट ने बुमराह के इंग्लैंड में टेस्ट विकेटों की संख्या 51 तक पहुंचा दी, जिससे उन्होंने इशांत शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. भारत के लिए 311 टेस्ट विकेट लेने वाले इशांत ने इंग्लैंड में कुल 15 टेस्ट (14 इंग्लैंड के खिलाफ और एक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ) खेले हैं और 51 बल्लेबाजों को आउट किया है.

बुमराह के पास अब इंग्लैंड में सबसे सफल एशियाई टेस्ट गेंदबाज बनने का मौका है. इसके लिए उन्‍हें मौजूदा मैच में तीन और विकेट लेने होंगे. अभी तक यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम के नाम है. अपने 17 साल के टेस्ट करियर में अकरम ने इंग्लैंड में 14 टेस्ट मैच खेले हैं और 53 बल्लेबाज़ों को आउट किया है.

टिम डेविड ने 37 गेंद में ठोका रिकॉर्ड शतक, रोहित शर्मा और मिलर के क्लब में बनाई जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share