'उसे छोड़ना वाकई मुश्किल था, कैमरे पर हमेशा...', मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के बीच केएल राहुल का दर्द आया सामने, Video

India vs England series 2025: केएल राहुल की पत्‍नी अथिया शेट्टी ने मार्च में बेटी को जन्‍म दिया था, मगर आईपीएल और फिर इंग्‍लैंड दौरे की वजह से केएल राहुल अपनी बेटी के साथ ज्‍यादा वक्‍त नहीं बिता पाए.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

केएल राहुल मार्च में पिता बने थे.

केएल राहुल आईपीएल के बाद इंग्‍लैंड दौरे के लिए रवाना हो गए.

England vs India series 2025:  भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान अपनी बेटी इवाराह के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए. राहुल ने माना कि इस अहम टेस्ट सीरीज़ के लिए नेशनल टीम में शामिल होने के लिए अपने परिवार को छोड़कर आना उनके लिए मुश्किल था.

'बुमराह अब टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं क्योंकि...', मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज को लेकर क्यों कहा ऐसा ?

राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने 24 मार्च 2025 को आईपीएल 2025 में बेटी के माता पिता बने. दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) में फिर से शामिल होने से पहले राहुल ने दो दिन का छोटा ब्रेक लिया और बाद में जून की शुरुआत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए इंग्लैंड रवाना हुए. राहुल ने बताया कि इस अहम सीरीज़ से पहले अपनी नवजात बेटी को छोड़कर भारत ए के लिए अभ्यास मैच खेलने का फैसला करने से पहले उन्होंने अपने परिवार के साथ काफी बातचीत की थी. राहुल ने सोनी स्पोर्ट्स पर चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए कहा-

हां, यह मेरी जिंदगी का मेरे परिवार के लिए बहुत अच्छा समय है. मुझे हमेशा से बच्चे पसंद रहे हैं. मैं हमेशा से बच्चे चाहता था. इसलिए मुझे और मेरे परिवार को बहुत खुशी हुई है. हम एक बेहतरीन जगह पर हैं. वह एक प्यारी सी बच्ची है. इसने हमारे जीवन में बहुत खुशियां ला दी.

राहुल ने इंग्लैंड दौरे के दौरान मिले सपोर्ट के लिए अपनी पत्नी और परिवार का आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि वे समझते हैं कि यह सीरीज़ उनके करियर के लिए कितनी अहम थी और अपनी बेटी को पीछे छोड़ने की चुनौती में उनके साथ खड़े रहे. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में दो शतकों सहित 421 रन बनाने वाले शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ ने स्वीकार किया कि अपनी बेटी से दूर रहना उनके लिए काफी मुश्किल रहा है.

मैं पिता की ड्यूटी को थोड़ा-बहुत ही निभा पाया, लेकिन दुर्भाग्य से उसके जन्म के दो दिन बाद मुझे आईपीएल मैच खेलने जाना पड़ा और आईपीएल के दौरान हमें जो भी ब्रेक मिला, मैंने उसमें कुछ दिनों के लिए वापस जाने और फिर आईपीएल खत्म करने की कोशिश की. यहां आकर इंडिया ए का मैच खेलने का फैसला लेना वाकई मुश्किल था, क्योंकि मैंने उसके साथ बिल्कुल भी समय नहीं बिताया था और मुझे पता था कि जब मैं यहाँ आया तो मैं उसे अगले दो महीनों तक नहीं देख पाऊंगा.

राहुल ने बताया कि वह अपनी बेटी पर नजर रखने के लिए अक्सर बेबी मॉनिटर देखते हैं, ताकि वह उसके बड़े होने के साथ-साथ उसके अनमोल पलों को ना गंवा दे.

तो, मैं यहां आया. मैंने उसे नहीं देखा है और मैं बस उसकी तस्वीरें देखता रहता हूं और मैं हमेशा बच्चे के कैमरे पर रहता हूं. यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं कुछ भी या उसकी ग्रोथ का कोई भी हिस्सा मिस ना करूं. इसलिए जब आप यात्रा कर रहे हों और खेल रहे हों और आप हर दिन चूक रहे हों तो यह करना मुश्किल होता है. उसे ना देख पाना.

Ben Stokes Injury Update : बेन स्टोक्स चौथे दिन बलेबाजी करने आएंगे या नहीं? उनकी इंजरी पर आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share