IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में जो रूट ने बल्ले से इतिहास रच दिया. रूट ने एक पारी में ही राहुल द्रविड़, जैक्स कैलिस और रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया. जिससे रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ही उनसे आगे रह गए हैं, ऐसे में रूट आने वाले समय में तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे या नहीं. इसको लेकर बहस जारी है.
ADVERTISEMENT
ओली पोप ने क्या कहा ?
जो रूट ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच में 150 रन की पारी खेली और भारत के खिलाफ सबसे अधिक 12 टेस्ट शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रूट के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 13409 रन हो गए हैं और सचिन तेंदुलकर के नाम 15921 रन दर्ज हैं. जिससे रूट अभी सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने से 2513 रन पीछे रह गए हैं. जिसके चलते रूट के साथी बल्लेबाज ओली पोप से जब तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया कि क्या रूट अब सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. इस पर पोप ने कहा,
(हंसते हुए) वो कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला खिलाड़ी नहीं है. लेकिन दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट रन वाकई ये तो बहुत ही कमाल की बात है. मुझे यकीन है कि उसे इसकी जानकारी थी. जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहा है, मुझे यकीन है कि वो नंबर वन बनने के लिए बेताब है और उसके अंदर भूख है.
सीरीज जीत की तरफ इंग्लैंड
चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत से काफी दूर जा चुकी है. भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड के जो रूट ने 150 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. इंग्लैंड ने तीसरे दिन के अंत तक सात विकेट पर 544 रन बनाए और उन्होंने टीम इंडिया पर 186 रन की बढ़त बना ली है. भारत को ये मैच जीतना है तो जादुई वापसी करनी होगी.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG : बुमराह और सिराज मैनचेस्टर टेस्ट मैच के चौथे दिन गेंदबाजी करेंगे या नहीं ? सामने आई बड़ी अपडेट
IND vs ENG : इंग्लैंड दौरे पर शार्दुल ठाकुर से क्यों अधिक गेंदबाजी नहीं करा रहे हैं शुभमन गिल? मोर्केल ने कहा - उसके साथ पहले टेस्ट में भी...
ADVERTISEMENT