एशिया कप 2025 को लेकर आई बड़ी अपडेट, विवाद के बीच इस दिन जारी होगा शेड्यूल!

एशिया कप का मेजबान बीसीसीआई शेड्यूल के फाइनल ड्राफ्ट पर काम कर रहा है. इसमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Story Highlights:

एशिया कप 2025 का शेड्यूल एक या दो दिन में जारी हो सकता है.

सितंबर में आयोजित होगा एशिया कप 2025.

एशिया कप 2025 के आयोजन को लेकर मचे विवाद के बीच इसके शेड्यूल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. एशिया कप का शेड्यूल जल्द ही जारी होने वाला है, क्योंकि इस टूर्नामेंट के शुरू होने में अब दो महीने से भी कम समय बचा है. एशिया कप के आयोजन को लेकर कई विवाद भी हुए, जो अब लगभग खत्‍म हो गया है.

IND vs ENG Manchester Weather update: मैनचेस्‍टर में भारी बारिश, चौथे दिन के पहले सेशन पर कितना पड़ेगा असर?

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप के शेड्यूल की घोषणा अगले एक-दो दिनों में हो सकती है. हाल में ढाका में एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक हुई थी. जिसके बाद शेड्यूल को लेकर अपडेट सामने आई. मीटिंग भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक तनाव के कारण विवादों से घिरी रही थी.

शेड्यूल का जल्‍द ऐलान

एशिया कप का पूरा शेड्यूल और प्रोग्राम चरणों में जारी किए जाने की उम्मीद है, जिसकी शनिवार को और बाकी सोमवार को या फिर सप्ताह के आखिर में एक साथ जारी किए जाने की संभावना है. टूर्नामेंट 10 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में दुबई और अबू धाबी में हो सकता है.

एशिया कप का मेजबान बीसीसीआई शेड्यूल के फाइनल ड्राफ्ट पर काम कर रहा है. इसमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है, लेकिन कुल मिलाकर समय सितंबर के दूसरे और तीसरा सप्‍ताह ही रहेगा. टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग, यूएई और ओमान आठ टीमें हिस्सा लेंगी और लगभग 19 मैच होंगे, जिनका फ़ाइनल सितंबर के आखिरी रविवार को होगा.

भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि दोनों के बीच शायद तीन मुकाबले हों. दो टीमें एक बार लीग चरण में, फिर सुपर 4 राउंड में और फिर संभवत फ़ाइनल में टकरा सकती है. टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट खेला जाएगा, क्योंकि यह अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले हो रहा है.

टिम डेविड ने 37 गेंद में ठोका रिकॉर्ड शतक, रोहित शर्मा और मिलर के क्लब में बनाई जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share