IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने BCCI को दी बड़ी अपडेट, इंग्लैंड दौरे पर 5 में से सिर्फ इतने टेस्ट खेल पाएंगे!

जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से पीठ की चोट से परेशान रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इसी वजह से वह सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं करा सके थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रेजेंटेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने 2023 में पीठ की सर्जरी कराई थी.

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज रहेंगे.

जसप्रीत बुमराह को लगातार सभी टेस्ट खेलने को लेकर चेताया गया है.

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है. 20 जून से हेडिंग्ले से सीरीज का आगाज होना है. इससे पहले भारतीय टीम के लिए उलझन की स्थिति है. नया कप्तान चुना जाना है. साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली के रिप्लेसमेंट की तलाश है. इस बीच तेज गेंदबाजी को लेकर अपडेट सामने आई है. सुपरस्टार पेसर जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर सभी पांच टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. बताया जाता है कि उन्होंने इस बारे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड को जानकारी दे दी. वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे और इसके चलते कुछ महीनों तक खेल से दूर रहे थे. ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर वे अपने शरीर पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहते.

Exclusive: 'आप किसी से मांगने...', चेतेश्वर पुजारा ने 13 साल के करियर में भारतीय टीम की कप्तानी नहीं मिलने पर तोड़ी चुप्पी

खबर मिली है कि बुमराह ने बोर्ड को बता दिया कि उनका शरीर तीन से ज्यादा टेस्ट का बोझ नहीं झेल सकता. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने सभी पांच टेस्ट खेले थे और इसके चलते सिडनी में आखिरी टेस्ट में वे ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बॉलिंग नहीं कर सके थे. उनकी पीठ में सूजन आ गई थी. उन्होंने 2023 में इसी हिस्से की सर्जरी कराई थी. इस इंजरी ने उन्हें तब करीब एक साल के लिए खेल से दूर रखा था. कई एक्सपर्ट कह चुके हैं कि बुमराह को सतर्कता के साथ खिलाना चाहिए. टेस्ट में उनके लगातार खेलने से पीठ की चोट उभर सकती है और यह उनके करियर के लिए घातक साबित होगी. इसी वजह से बुमराह को लेकर सावधानी बरती जा रही है.

बुमराह के बाद कौन होंगे भारत के तेज गेंदबाज

 

बुमराह के सभी टेस्ट नहीं खेल पाने की वजह से ही वह भारत की टेस्ट कप्तानी के दायरे में भी पिछड़े हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टेस्ट में कप्तानी संभाली थी. इनमें से पर्थ में भारत ने जीत दर्ज की थी. बुमराह के इंग्लैंड में सभी टेस्ट नहीं खेल पाने पर मोहम्मद सिराज पर ज्यादा जिम्मेदारी रह सकती है. मोहम्मद शमी को इस दौरे पर ले जाने की संभावना कम है. अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि क्या वे लंबे स्पैल डाल सकते हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स नहीं चाहते हैं कि बुमराह और शमी के रूप में दो ऐसे बॉलर टीम का हिस्सा हो जिनका लगातार खेलना तय नहीं हैं.

इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम में सिराज, बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, अंशुल कंबोज जैसे तेज गेंदबाजों के नाम चल रहे हैं. खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर बाकी विकल्प हैं.

Exclusive: चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए वनडे-टी20 में मौके नहीं देने पर जताया अफसोस, बोले- इस फॉर्मेट में मेरा रिकॉर्ड...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share