करुण नायर ने इंग्लैंड की ग्रीन पिच पर ठोकी फिफ्टी तो दिनेश कार्तिक हुए गदगद, कहा - करियर खत्म होने से बच गया और...

IND vs ENG : टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर ने ओवल में खेल जाने वाले आखिरी मैच में ठोकी शानदार फिफ्टी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Karun Nair of India celebrates reaching his half century during Day One of the 5th Rothesay Test

फिफ्टी जड़ने के बाद करुण नायर

Story Highlights:

IND vs ENG : दिनेश कार्तिक हुए करुण नायर के कायल

IND vs ENG : करुण नायर ने ओवल में ठोकी फिफ्टी

IND vs ENG : टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर आठ साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर का करियर समाप्ति की तरफ आ गया था. इंग्लैंड दौरे पर खेले तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में वह एक भी फिफ्टी नहीं जड़ सके तो उनको ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में उनको मौका मिला तो उन्होंने ग्रीन पिच पर बेहतरीन बैटिंग करते हुए फिफ्टी ठोकी तो दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया.

दिनेश कार्तिक ने करुण को लेकर क्या कहा ?

करुण नायर ने ओवल के मैदान में 98 गेंदों पर सात चौके से नाबाद 52 रन बनाए तो दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान कहा,

करुण नायर ने बहुत बढ़िया खेला और इतनी मुश्किल कंडीशन में उन्होंने हाई क्वालिटी फिफ्टी ठोकी. करुण का करियर सच में वापस आ गया और खत्म होने से बच गया. अगर वो इस टेस्ट मैच में नहीं खेलते तो फिर टीम इंडिया का मैनेजमेंट उनका विकल्प ले आता.

वहीं वरुण एरोन ने कहा,

ये उसके लिए आखिरी मौका हो सकता था और उसने इसे भुनाया. पिच बहुत कुछ कर रहे थी लेकिन करुण नायर सिर उठाकर खड़े रहे.

ग्रीन पिच पर सिर्फ करुण नायर ही टिक सके

वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारत की शुरुआत सही नहीं रही और यशस्वी जायसवाल सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने. जबकि केएल राहुल भी 14 रन ही बना सके. 38 पर दो के बाद गिल और साई शानदार अंदाज से बैटिंग कर रहे थे तो कप्तान गिल 21 रन बनाकर रन आउट होकर चलते बने जबकि साई भी 21 रन ही बना सके. इसके बाद नंबर पांच पर आने वाले करुण नायर ने मोर्चा संभाला और दिन के अंत तक 98 गेंद में सात चौके से 52 रन तो सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद टिके हैं. जिससे भारत ने अंत तक छह विकेट पर 204 रन बना लिए हैं.

ये भी पढ़ें :- 

इंग्लैंड में शतक से आगाज करने वाले यशस्वी जायसवाल को सुनील गावस्कर ने लताड़ा, कहा - कोई उसको समझाओ कि...

IND vs ENG : ओवल टेस्ट में कुमार धर्मसेना के 'अंगुली कांड' पर बरसे संजय बांगर, कहा - ये आदत जाती नहीं क्योंकि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share