केएल राहुल ने रचा इतिहास, चौथे टेस्ट में चौका जड़ते ही सचिन- गावस्कर की स्पेशल लिस्ट में हो गए शामिल

केएल राहुल ने चौथे टेस्ट में कमाल कर दिया है और इंग्लैंड में 1000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बैटर बन चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शॉट खेलते हुए केएल राहुल

Story Highlights:

केएल राहुल ने इतिहास रच दिया है

केएल राहुल ने इंग्लैंड में 1000 रन पूरे कर लिए हैं

IND VS ENG: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर बुधवार को शुरू हुए इस मैच में राहुल ने इंग्लैंड की धरती पर 1000 टेस्ट रन पूरे किए. वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ यह कारनामा कर चुके हैं.

IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी! किया ऐसा काम जिससे मैनचेस्टर में नहीं मिलती जीत, टीम इंडिया करेगी मौज!

यह राहुल का इंग्लैंड में 13वां टेस्ट मैच है. उन्हें 1000 रन पूरे करने के लिए 11 रनों की जरूरत थी. उन्होंने भारत की पहली पारी में क्रिस वोक्स की गेंद पर सातवें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की.

सचिन के नाम हैं सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में भारत के लिए सबसे ज्यादा 1575 रन बनाए हैं. उन्होंने 17 टेस्ट मैचों में चार शतक और आठ अर्धशतकों की मदद से यह रिकॉर्ड बनाया. वहीं, राहुल द्रविड़ ने 13 टेस्ट में 1376 रन बनाए. 2007 में द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती थी. सुनील गावस्कर ने 16 टेस्ट में 1152 रन बनाए.

विराट कोहली ने भी इंग्लैंड में 1000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड (2021) और ऑस्ट्रेलिया (2023) के खिलाफ भी वहां एक-एक मैच खेला. कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. राहुल ने मौजूदा सीरीज में दो शतक लगाए हैं. अगर वह इस मैच में 28 रन और बना लेते हैं, तो वह सुनील गावस्कर के बाद इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन जाएंगे.

मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इसके साथ ही टीम इंडिया और इंलैंड की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. जिसमे टीम इंडिया के लिए अंशुल कंबोज को डेब्यू करने का मौका मिला. करुण नायर को बाहर करके साई सुदर्शन को मौका दिया और नितीश रेड्डी के जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है.

IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने 93 साल में पहली बार किया ऐसा कमाल, मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share