ADVERTISEMENT
मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में गेंद से कोहराम मचा दिया. एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि आखिर क्यों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के बिना वह ज्यादा खतरनाम हो जाते हैं. शमी इंग्लैंड दौरे का हिस्सा नहीं है. जबकि बुमराह को सीरीज के दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया. ऐसे में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी सिराज के कंधों पर थी और उन्होंने इस जिम्मेदारी को उठाते हुए पहली पारी में 19.3 ओवर में 70 रन पर छह विकेट लिए. सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी को 407 पर ऑलआउट करने में बड़ी भूमिका निभाई. ऐसा पहली बार नहीं है, जब सिराज ने बुमराह और शमी के बिना बेहतर प्रदर्शन किया.
संजू सैमसन बने केरल क्रिकेट लीग ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी, भारतीय विकेटकीपर के लिए इस टीम ने अपना आधा से ज्यादा पर्स किया खाली
सिराज का एवरेज बुमराह और शमी के बिना सबसे बेहतर है. वैसे में माना जाता है कि सिराज बुमराह के साथ मिलकर किसी भी टीम का हाल बेहाल कर सकते हैं, मगर आंकडे कुछ और कहते हैं. आंकड़ों की मानें तो किसी भी टीम के लिए सिराज अकेले ही काफी है.
सिराज का प्रदर्शन
सिराज जसप्रीत बुमराह के साथ 23 टेस्ट मैच खेले और उनमें उनका औसत 33.82 का रहा. जबकि बुमराह के बिना खेले 15 टेस्ट मैचों में उनका औसत 25.20 का रहा. ठीक ऐसे ही सिराज शमी के साथ कुल 9 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनका एवरेज 34. 96 का रहा. जबकि बुमराह और शमी के सिराज कुल छह टेस्ट खेले, जिसमें उनका औसत 33.05 का रहा. जबकि सिराज 12 टेस्ट मैच ऐसे खेले, जिसमें ना तो बुमराह थे और ना ही शमी और 12 टेस्ट मैचों में उनका एवरेज काफी हैरान करने वाला है.
बुमराह और शमी के बिना खेले 12 टेस्ट में सिराज का एवरेज सबसे शानदार 22.27 का रहा. यानी दो अनुभवी तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में तो सिराज और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. सिराज के टेस्ट में ओवरऑल एवरेज की बात करें तो वह भारत के लिए अभी तक 7 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 31.83 की औसत से 102 विकेट लिए हैं. एजबेस्टन में सिराज ने जैक क्राउली, जो रूट, बेन स्टोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर का शिकार किया.
लीड्स की चोट से जख्मी शेर बन गए थे हैरी ब्रूक, एजबेस्टन में शतक ठोक टीम इंडिया को दी चेतावनी, बोले- मैं भूखा था, अब हम...
ADVERTISEMENT