IND vs ENG: ऋषभ पंत फ्रैक्‍चर के बावजूद मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में करेंगे बैटिंग, विकेटकीपिंग को लेकर BCCI ने दी बड़ी अपडेट

ऋषभ पंत को पहले दिन पैर पर चोट लगने के बाद मैदान से सीधे अस्‍पताल ले जाया गया था, जहां स्‍कैन रिपोर्ट में फ्रैक्‍चर बताया गया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

ऋषभ पंत

Story Highlights:

ऋषभ पंत पहले दिन चोटिल हो गए थे.

ऋषभ पंत फ्रैक्‍चर के बावजूद मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में बैटिंग करेंगे. बीसीसीआई ने इस पर मुहर लगा दी है, मगर पंत विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. दरअसल इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे टेस्‍ट के पहले दिन पंत को 48 गेंदों में 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. एक शॉट खेलते हुए वह बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. उनके पैर से खून बहने लगा था. जिसके बाद उन्‍हें मैदान से सीधे अस्‍पताल ले जाया गया. जहां स्‍कैन में फ्रैक्‍चर सामने आया. फ्रैक्‍चर की बात सामने आने पर माना जा रहा था कि पंत अब मैदान पर नहीं उतरेंगे और भारतीय टीम को इस मैच में अब सिर्फ 10 बल्‍लेबाजों से ही खेलना होगा. 

एशिया कप में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर! BCCI करेगा मेजबानी, इन मैदान में होंगे मैच, ACC मीटिंग में लगी मुहर

अब बीसीसीआई ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद पंत को लेकर बड़ी अपडेट दी है. वह चोट के बावजूद दूसरे दिन टीम से जुड़ गए है और बोर्ड ने बताया कि टीम की जरूरत के अनुसार वह बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे, मगर वह विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. उनकी जगह विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल जिम्‍मेदारी संभालेंगे. 


बोर्ड ने कहा-

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के कारण ऋषभ पंत बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे. ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे. अपनी चोट के बावजूद ऋषभ पंत टीम में शामिल हो गए हैं. 


पहले दिन पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की फुल लेंथ गेंद को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में पंत खुद को चोटिल कर बैठे. गेंद सीधा उनके पैर पर लगी. जिसके बाद उनके पैरों पर चल नहीं पा रहे थे. उन्‍हें गोल्फ कार्ट में बैठाकर उनको बाहर ले जाया गया और सीधे अस्‍पताल ले जाया गया. पंत 48 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. यानी जरूरत पड़ने पर वह अपनी इस पारी  को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरेंगे.

ऋषभ पंत की जगह क्‍या कोई और बल्‍लेबाज कर सकता है बैटिंग? जानें क्‍या है आईसीसी का नियम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share