'गेंदबाजी देना कप्तान का काम है और...', मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन सिर्फ पांच ओवर का स्पेल फेंकने वाले शार्दुल ठाकुर ने शुभमन गिल को लेकर क्या कहा ?

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर को सिर्फ पांच ओवर मिले तो उनका दर्द बाहर आया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शार्दुल ठाकुर

Story Highlights:

IND vs ENG : शार्दुल ठाकुर का दर्द आया बाहर

IND vs ENG : मैनचेस्टर में दूसरे दिन मिले सिर्फ 5 ओवर

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट जारी है. इसके दूसरे दिन ऋषभ पंत ने इंजर्ड होने के बावजूद बैटिंग करके सबका दिल जीता. वहीं टीम इंडिया जब पहली पारी में 358 रन बनाने के बाद गेंदबाजी करने उतरी तो प्रमुख तेज गेंदबाज बुमराह को छोड़कर अंशुल कंबोज और सिराज को जमकर मार पड़ी. इस बीच कप्तान शुभमन गिल ने शार्दुल ठाकुर से ज्यादा लंबा तो नहीं सिर्फ पांच ओवर का स्पेल कराया. जबकि लीड्स टेस्ट में भी कप्तान गिल ने शार्दुल को ज्यादा ओवर नहीं दिए थे. जिससे गिल को लेकर अब शार्दुल ठाकुर ने बड़ा बयान दिया.

शार्दुल ठाकुर ने गिल पर क्या कहा ?

मैनचेस्टर में दूसरे दिन के खेल के बाद जब शार्दुल ठाकुर से उनको कम ओवर दिए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

गेंदबाजी देना तो कप्तान के हाथ में होता है और कप्तान तय करता है कि उसे कितनी गेंदबाजी करनी है. हां मैं दो ओवर और फेंक सकता था. लेकिन ये सब कुछ कप्तान पर निर्भर करता है. ऐसे में फॉर्म पाना मुश्किल होता है लेकिन मैं अपना अनुभव आजमाने की कोशिश कर रहा हूं.

शार्दुल ने आगे कहा,

इंग्लैंड ने पहले 10-12 ओवर में काफी रन बनाए. उसके बाद हम उनको रोकने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आप जानते हैं कि रन बनते रहे और कई बार जब धूप खिली होती है तो रन काफी स्पीड से बनते हैं. मगर जब आसमान में बादल आते हैं तो फिर गेंद काफी तेजी से घूमता है.

शार्दुल ठाकुर को लीड्स में मिले थे सिर्फ 16 ओवर

शार्दुल ठाकुर की बात करें तो इस दौरे पर वह पहले लीड्स टेस्ट मैच का हिस्सा थे. पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शार्दुल ठाकुर को कप्तान गिल ने सिर्फ छह ओवर दिए. इसके बाद दूसरी पारी में 10 ओवर फेंके तो शार्दुल ने दो विकेट भी झटके. लेकिन बल्ले से शार्दुल एक और चार रन ही बना सके तो उनको बाहर होना पड़ा था. अब शार्दुल ठाकुर को मैनचेस्टर के दूसरे दिन पांच विकेट मिले और 35 रन देकर वो एक भी विकेट नहीं ले सके. वहीं बुमराह ने 13 तो सिराज और अंशुल ने 10-10 ओवर फेंके.

ये भी पढ़ें :- 

मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन गिल को जीत के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दी बड़ी सलाह, कहा - आपको विराट कोहली वाली...

'टूटा भी होता तो खेलूंगा', रवि शास्त्री ने ऋषभ पंत से बातचीत का खोला बड़ा राज, BCCI ने जारी किया स्पेशल VIDEO

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share