शुभमन गिल को रन आउट करने पर इंग्लैंड के गस एटकिंसन ने तोड़ी चुप्पी, कहा - मुझे काफी प्रेशर में...VIDEO

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में शुभमन गिल को रन आउट करके गस एटकिंसन ने जाहिर की ख़ुशी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shubman Gill of India is run out by a direct throw from Gus Atkinson of England

शुभमन गिल को रन आउट करने के दौरान गस एटकिंसन

Story Highlights:

IND vs ENG : शुभमन गिल अपनी गलती से हुए रन आउट

IND vs ENG : गस एटकिंसन ने फेंका था सटीक थ्रो

IND vs ENG, Shubman Gill Run Out : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल बड़ी गलती कर बैठे. गस एटकिंसन की एक गेंद पर जल्दी से सिंगल लेने के चक्कर में गिल रन आउट हो गए और एटकिंसन ने काफी संतुलित होकर थ्रो किया, जो सीधा विकेट पर लगा और कप्तान गिल 21 रन बनाकर चलते बने. अब गस एटकिंसन ने इस रन आउट को लेकर बड़ा बयान दिया.

शुभमन गिल के रन आउट पर एटकिंसन ने क्या कहा ?

दरअसल, टीम इंडिया के 38 रन पर दो विकेट गिरने के बाद साई सुदर्शन और शुभमन गिल शानदार अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी पारी के 28वें ओवर में एटकिंसन की दूसरे गेंद पर सिंगल लेने के चक्कर में गिल ने गेंद के बल्ले से टच होते ही भागने का फैसला किया. लेकिन साई सुदर्शन दूसरे छोर पर खड़े रहे क्योंकि गेंद सीधा एटकिंसन के हाथ में जा रही थी. मगर गिल ने ध्यान ही नहीं दिया और वापस मुड़े तो एटकिंसन ने शानदार अंदाज से थ्रो करके उनको चलता कर दिया. जिससे 35 गेंद में चार चौके से 21 रन बनाकर कप्तान गिल का बड़ा विकेट इंग्लैंड को मिला.

शुभमन गिल को रन आउट करने पर एटकिंसन ने पहले दिन की समाप्ति के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

मैं उस रन आउट के बाद काफी खुश था - उस एक छोटे से मूमेंट में स्टंप्स पर गेंद मारने का थोड़ा दबाव महसूस हुआ क्योंकि मुझे पता था कि वह आउट हो जाएगा. शुक्र है, मेरा थ्रो विकेट पर लगा.

भारत ने 6 विकेट पर बनाए 206 रन

वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारत की शुरुआत सही नहीं रही और यशस्वी जायसवाल सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने. जबकि केएल राहुल भी 14 रन ही बना सके. 38 पर दो के बाद गिल और साई शानदार अंदाज से बैटिंग कर रहे थे तो कप्तान 21 रन बनाकर रन आउट होकर चलते बने जबकि साई भी 21 रन ही बना सके. इसके बाद नंबर पांच पर आने वाले करुण नायर ने मोर्चा संभाला और दिन के अंत तक 98 गेंद में सात चौके से 52 रन तो सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद टिके हैं. जिससे भारत ने अंत तक छह विकेट पर 204 रन बना लिए हैं. अब टीम इंडिया मजबूत टोटल बनाना चाहेगी. जिसका पूरा दारोमदार नायर पर टिका हुआ है.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: कुलदीप यादव को इंग्लैंड में नहीं खिलाने से सौरव गांगुली हैरान, बोले- उसके जैसे बॉलर के बिना भारत...

IND vs ENG: अभिमन्यु ईश्वरन को इंग्लैंड में भी नहीं खिलाने पर फूटा पिता का गुस्सा, बोले- 3 साल हो चुके हैं, मुझे समझ नहीं आता कि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share