इंग्लैंड में शतक से आगाज करने वाले यशस्वी जायसवाल को सुनील गावस्कर ने लताड़ा, कहा - कोई उसको समझाओ कि...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल सिर्फ दो रन बनाकर चलते बने.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

IND vs ENG : ओवर में जारी अंतिम टेस्ट मैच

IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल पर भड़के सुनील गावस्कर

IND vs ENG : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड दौरे का शतक से आगाज किया. यशस्वी ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 101 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद धीरे-धीरे यशस्वी का बल्ला खामोश होता चला गया और पिछली पांच पारियों में दो बार शून्य पर तो ओवल टेस्ट में जैसे ही वह दो रन बनाकर आउट हुए तो उनके इनस्विंग गेंदों के सामने एक बड़ी कमजोरी निकलकर सामने आई. जिस पर सुनील गावस्कर ने उनको सुनाते हुए बड़ा बयान दिया.

यशस्वी जायसवाल को लेकर सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

इंग्लैंड दौरे पर दूसरे टेस्ट मैच के बाद से यशस्वी अभी तक 13, 0, 58, 0 और 2 रन की ही पारियां खेल सके हैं. उनकी बैटिंग को लेकर सुनील गावसकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
 

जायसवाल की बैटिंग में अनिश्चितता और शायद आत्मविश्वास की कमी दिखाई दे रही है. पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद, वह ज़्यादा सहज नहीं दिखे हैं. उनका फ्रंट फुट पर कंधा सही नहीं जा रहा है. शायद यही वजह है कि वो इनस्विंग को काउंटर नहीं कर पा रहे हैं. जायसवाल अपना अगला पैर ज़्यादा आगे नहीं बढ़ा पा रहा है. लेकिन वो एक अच्छा खिलाड़ी है. मुझे लगता है कि अगर कोई उसके साथ बैठकर कुछ तकनीकी पहलुओं पर काम करे, जैसे कि उसका अगला पैर आगे बढ़ाना और कंधे को ज़्यादा न खोलना, तो इससे मदद मिल सकती है.

 

 

गावस्कर ने आगे कहा,

इस समय उनका पिछला कंधा पहली या दूसरी स्लिप की तरफ जा रहा है, जिससे बल्ले का सीधे नीचे आना मुश्किल है. जब उनका कंधा विकेटकीपर के तरफ होगा तो बल्ला अपने आप सीधा नीचे आयेगा.

ऑस्ट्रेलिया में भी हुआ था ऐसा

यशस्वी जायसवाल की बात करें तो पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी उन्होंने पहले टेस्ट में शतक जड़ा था और उसके बाद फिर फॉर्म तलाशते नजर आए थे. कुछ ऐसा ही इंग्लैंड में भी हुआ जब उन्होंने पहले टेस्ट में तो शतक जड़ा लेकिन फिर उसके बाद उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई. जिसके चलते टीम इंडिया को कहीं न कहीं मजबूत शुरुआत नहीं मिली है. जायसवाल अभी तक भारत के लिए 23 टेस्ट मैच में 2089 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

 

IND vs ENG: कुलदीप यादव को इंग्लैंड में नहीं खिलाने से सौरव गांगुली हैरान, बोले- उसके जैसे बॉलर के बिना भारत...

IND vs ENG : शुभमन गिल के बेवकूफी भरे रन आउट पर टीम इंडिया के कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा - ये काफी निराश करने...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share