IND vs SA: भारत ने डेढ़ दिन में जीता इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट, केप टाउन में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, 30 साल में दूसरी बार टेस्ट सीरीज ड्रॉ

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेला गया दूसरा टेस्ट दो दिन के अंदर खत्म हो गया. पूरे मैच में केवल 107 ओवर का खेल हो सका और 33 विकेट गिरे.

Profile

Shakti Shekhawat

भारत ने केप टाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से पीटा.

भारत ने केप टाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से पीटा.

Highlights:

भारत को पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रन से हराया था.भारतीय टीम ने पहली बार केप टाउन में टेस्ट मैच जीता है.

भारतीय क्रिकेट टीम ने गेंदबाजों के जबरदस्त खेल के बूते केप टाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की. भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला और उसने इसे तीन विकेट गंवाकर जीत लिया. भारत ने पहली बार केप टाउन टेस्ट जीता है. वह इस मैदान में टेस्ट जीतने वाला पहला एशियाई देश भी है. इस जीत के साथ उसने दो टेस्ट की सीरीज को 1-1 से बराबर किया. भारत ने साउथ अफ्रीका में 30 साल के टेस्ट दौरों में दूसरी ही बार टेस्ट सीरीज बराबर कराई है. साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 रन पर निपटने के बाद दूसरी पारी में 176 रन बना सका. यह भी एडन मार्करम के शतक (106) के चलते हुआ. जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 61 रन देकर छह शिकार किए. भारत ने पहली पारी में 153 रन बनाए थे.

 

गेंदबाजों की मददगार पिच पर यह टेस्ट दो दिन से भी कम चला और इतिहास का सबसे छोटा कंप्लीट टेस्ट रहा. इसमें केवल 107 ओवर का खेल हुआ. इसके जरिए 91 साल का रिकॉर्ड टूट गया. 1931 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न टेस्ट 109.2 ओवर चला था. वर्तमान केप टाउन टेस्ट में डेढ़ दिन के अंदर ही 33 विकेट गिर गए. केवल मार्करम ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 50 रन का आंकड़ा पार किया और शतक लगाया. भारत की ओर से विराट कोहली सर्वोच्च स्कोरर रहे जिन्होंने पहली पारी में 46 रन बनाए थे.

 

 

दूसरी बार साउथ अफ्रीका में भारत की टेस्ट सीरीज ड्रॉ

 

भारत ने दूसरी बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में यह कमाल होने से पहले एमएस धोनी ने 2010-11 के दौरे पर ऐसा किया था. भारतीय टीम ने अभी तक नौ बार साउथ अफ्रीका का टेस्ट के लिए दौरा किया है और कभी सीरीज नहीं जीत सका है. 

 

भारत ने कैसे किया लक्ष्य का पीछा

 

79 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने जोरदार शुरुआत दी. उन्होंने पारी की पहली गेंद पर चौका बटोरा. फिर तीसरी गेंद पर भी कगिसो रबाडा को चौका लगाकर इरादे जता दिए. इसके बाद अगले ओवर में नांद्रे बर्गर को भी उन्होंने चौका लगाया. उन्होंने भारतीय पारी के पहले चार ओवर में बाउंड्री बटोरी. बर्गर की गेंद पर हवाई शॉट लगाते हुए वह छठे ओवर में आउट हुएय. उन्होंने 23 गेंद में छह चौकों से 28 रन बनाए. लेकिन तब तब भारत का स्कोर 44 रन हो चुका था. शुभमन गिल ने दो चौकों से 10 रन बनाए. वह कगिसो रबाडा की गेंद पर बोल्ड हुए. विराट कोहली भी अच्छे रंग में थे लेकिन मार्को यानसन की गेंद लेग साइड में उनके ग्लव्स को छूते हुए कीपर काइल वराइन के दस्तानों में समा गई. मैदानी अंपायर ने नॉट आउट कहा लेकिन डीआरएस ने साउथ अफ्रीका को विकेट दिला दिया. उनकी जगह भरने आए श्रेयस अय्यर जूझते हुए दिखे लेकिन यानसन की गेंद को चौका लगाकर उन्होंने ही मैच खत्म किया.

 

बुमराह के चलते जल्द सिमटी साउथ अफ्रीकी पारी

 

इससे पहले मार्करम ने अपने करियर का सबसे जुझारू शतक जड़ा लेकिन बुमराह के सुबह के स्पैल से साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी 176 रन पर सिमट गई. बुमराह ने ‘बैक ऑफ लेंथ’ के बजाय पारंपरिक रूप से फुल लेंथ गेंद फेंकी और 13.5 ओवर में 61 रन देकर छह विकेट हासिल किए. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने नौवीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. सुबह के सत्र में बुमराह पूरी तरह से लय में थे जिससे दक्षिण अफ्रीका ने लगातार विकेट गंवा दिए. दक्षिण अफ्रीका ने सुबह तीन विकेट पर 62 रन से आगे खेलना शुरू किया. तब मार्करम 36 रन पर खेल रहे थे. 

 

जल्द ही डेविड बेडिंघम (11 रन) स्टंप के पीछे कैच आउट हुए और काइल वराइन (09 रन) लेंथ गेंद पर गैर जरूरी पुल शॉट खेलने के चक्कर में पवेलियन लौट गए. उसका स्कोर सात विकेट पर 111 रन हो गया. दूसरे छोर पर विकेटों के गिरने से मार्करम ने कम अनुभवी मुकेश कुमार (10 ओवर में 56 रन देकर दो विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट) के खिलाफ आक्रामकता बरतनी शुरू की. इस दौरान मार्करम ने कगिसो रबाडा (2) के साथ मिलकर 51 रन की भागीदारी निभाई. फिर पहली पारी के नायक रहे मोहम्मद सिराज (31 रन देकर एक विकेट) ने मार्करम को आउट कर सुनिश्चित किया कि उनकी बढ़त 100 रन के पार नहीं पहुंचे.

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: टीम इंडिया 30 साल से कर रही थी कोशिश, सचिन-विराट-धोनी थककर हार गए, फिर रोहित शर्मा आए और कर डाला ये कमाल
AUS vs PAK टेस्ट में नया हंगामा, पाकिस्तानी कप्तानी के विकेट पर सामने आई बड़ी गड़बड़ी, देखिए Video
SA vs IND: बुमराह के लिए लकी है केपटाउन, 6 साल पहले डेब्यू और अब वहीं 6 विकेट के साथ SENA देशों में बने नंबर वन!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share