IND vs SA : विराट कोहली के RCB वाले साथी का डेब्यू, भारत की पहले बल्लेबाजी, जानें दोनों टीमों की Playing 'XI'

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारत के लये रजत पाटीदार का डेब्यू.

Profile

SportsTak

टॉस के दौरान कप्तान और कोहली के साथ रजत पाटीदार

टॉस के दौरान कप्तान और कोहली के साथ रजत पाटीदार

Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे

रजत पाटीदार खेलेंगे वनडे डेब्यू मैच

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच पार्ल में खेला जाएगा. इस मैच के लिए मैदान में आने वाले साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. भारत के लिए आईपीएल में आरसीबी से खेलने वाले रजत पाटीदार अपना डेब्यू वनडे मैच खेलेंगे. पाटीदार को उंगली में चोट के चलते बाहर होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मौका दिया गया है, जबकि कुलदीप यादव की जगह वाशिंग्टन सुंदर को मौका दिया गया है. वहीं साउथ अफ्रीका ने कोई बदलाव नहीं किया है.  

 

सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया 


तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया तो दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने दमदार जीत दर्ज करके सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया था. अब जो भी टीम सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे मैच जीतेगी, इसके साथही वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार पहले मैच में बल्ले से कमाल दिखाना चाहेंगे. 

 

साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी 

 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 91 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 51 मैचों में साउथ अफ्रीका जबकि 39 मैचों में टीम इंडिया जीत दर्ज कर चुकी है. इसके अलावा तीन मैच बेनतीजा रहे हैं. इस लिहाज से देखें तो साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. 

 

टीम इंडिया की Playing XI :- साई सुदर्शन, संजू सैमसन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार.

 

साउथ अफ्रीका की Playing XI :- रीज़ा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोर्जी, रासी वान डर डुसें, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL Auction में मिले 3.60 करोड़, पिता थे फौजी, कहलाता है रांची का गेल, धोनी ने कहा था- कोई नहीं लेगा तो हम ले लेंगे
IPL Auction में जिसका नाम तक नहीं था, न्‍यूजीलैंड के उस बल्लेबाज ने मचाई तबाही, T20 में 139 रन की धुआंधार पारी खेल रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share