IND vs SA: रोहित शर्मा ने शर्मनाक हार के बाद इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा-हम यहां इसलिए खड़े हैं क्योंकि...

साउथ अफ्रीका के सामने टीम इंडिया (India vs South Africa) पहले टेस्ट मैच में तीन दिन भी नहीं टिक सकी और उसे पारी व 32 रन से हार का सामना करना पड़ा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

Story Highlights:

साउथ अफ्रीका ने भारत को बुरी तरह हराया

टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में पारी व 32 रन से मिली बुरी हार

साउथ अफ्रीका के सामने टीम इंडिया (India vs South Africa) पहले टेस्ट मैच में तीन दिन भी नहीं टिक सकी. पहली पारी में भारत के लिए केएल राहुल (KL Rahul) अकेले खड़े रहे और 101 रनों की पारी से टीम इंडिया को 245 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 408 रन बनाकर भारत के सामने 163 रनों की बढ़त बना डाली थी. जिसके जवाब में टीम इंडिया की बल्लेबाजी दूसरी पारी में 131 रनों पर ही ढेर हो गई और उसे पारी व 32 रनों की बुरी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा और बड़ा बयान दे डाला.

 

रोहित शर्मा ने क्या कहा ?


साउथ अफ्रीका से मिलने वाली बड़ी हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि केएल राहुल की शानदार बल्लेबाजी से हमने पहली पारी में एक डिसेंट टोटल बनाया था. लेकिन गेंदबाजी में उस तरह से कहर नहीं बरपा सके. इसके बाद दूसरी पारी में हमारी बल्लेबाजी बहुत ही खराब रही. हमने देखा जाए तो दोनों पारियों में बैटिंग में कुछ ख़ास नहीं किया. हर एक बल्लेबाज के खेलने का अपना तरीका होता है. हम कंडीशन के साथ सामंजस्य नहीं बिठा सके. जिसके चलते आज हम यहां पर खड़े हैं. हम एक टीम की तरह नहीं खेल सके.

 

 

वहीं रोहित ने आगे कहा कि केएल राहुल ने हमें दिखाया कि इस तरह की पिच पर कैसे बल्लेबाजी करनी होती है. गेंदबाजों के ज्यादा पीछे नहीं पड़ना चाहूंगा क्योंकि उन्हें यहां पर खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है. हम एक साथ होकर वापसी करना चाहेंगे.

 

एल्गर ने खेली 185 रनों की पारी 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया के पहली पारी में 245 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीका के लिए डीन एल्गर और मार्को यानसन ने बाजी पलट डाली. एल्गर ने जहां 287 गेंदों में 28 चौके से 185 रनों की मैराथन पारी खेली. वहीं यानसन ने 147 गेंदों में 11 चौके व एक छक्के से 84 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम ने 400 का आंकड़ा पार करते हुए 408 रन बनाए और भारत पर 163 रनों से शिंकजा कस डाला. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक 76 रन विराट कोहली ही बना सके जबकि बाकी कोई भी बल्लेबाज पिच में टिक नहीं सका.   

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA: सेंचुरियन में भारत के कागजी शेरों का 3 दिन में सरेंडर, पारी और 32 रन की दर्दनाक हार से किया टीम इंडिया ने साल का अंत

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share