IND vs SA : रोहित शर्मा ने अकेले मुकेश को किया तैयार, द्रविड़ की शरण में गए यशस्वी, दूसरे टेस्ट की Playing XI पर मिला बड़ा संकेत

सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के सामने तीन दिन के भीतर पहले टेस्ट मैच की करारी हार के बाद टीम इंडिया (India vs South Affrica) अब मैदान में फिर से वापस आ चुकी है. 

Profile

SportsTak

सेंचुरियन में  प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा

सेंचुरियन में प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा

Highlights:

भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान में बहाया पसीना

रोहित शर्मा ने मुकेश कुमार को किया तैयार

सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के सामने तीन दिन के भीतर पहले टेस्ट मैच की करारी हार के बाद टीम इंडिया (India vs South Affrica) अब मैदान में फिर से वापस आ चुकी है. केपटाउन में नए साल 2024 के पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया किसी भी सूरत में जीतना चाहेगी. इसके लिए टीम इंडिया के ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में कप्तान रोहित शर्मा सबसे आगे आए और उन्होंने मुकेश कुमार के साथ काफी देर तक काम किया. जबक अश्विन और जडेजा के अलावा यशस्वी जायसवाल पहले टेस्ट मैच में फेल होने के बाद राहुल द्रविड़ की शरण में गए. प्रसिद्ध कृष्णा खाली नेट्स में अपनी लाइन और लेंथ को पकड़ते नजर आए. हालांकि इसी दौरान शार्दुल ठाकुर के कंधे में गेंद लग गई, जिससे वह आइस पैक लेकर मैदान से बाहर चले गए.

 

रोहित ने मुकेश को काफी समझाया 


सेंचुरियन में होने वाली ऑप्शनल प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा थोड़ी देर में आए और आते ही उन्होंने मुकेश कुमार की गेंदों को खेलना शुरू कर दिया. इस अभ्यास के दौरान रोहित ने मुकेश से कहा कि गेंद हवा में अंदर आ रहा है पर कोशिश करके एंगल से अंदर लेकर आओ. वहीं बलेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने रोहित से कहा कि तुम बगल के नेट्स में आओगे तो रोहित ने मना करके मुकेश को ही खेलना का फैसला किया. रोहित ने मुकेश को काफी समझाया और उनसे ये भी कहा कि कोशिश करो दो से ढाई मीटर वाली लेंथ पर गेंद को टिप्पा खिलाओ. जिससे मैच में फायदा मिलेगा. मुकेश ने कप्तान की बात मानी और फिर 45 मिनट तक रोहित शर्मा को गेंदबाजी करते रहे. थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद गरानी ने भी रोहित को आफ स्टम्प पर गेंद डाली.

 

शार्दुल ठाकुर के लगी चोट 


वहीं दूसरी तरफ फिट होकर लौटे रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी उसी नेट में अभ्यास किया. जबकि पहले मैच में बिखरी लेंथ से गेंदबाजी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा पर गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने अकेले 75 मिनट खर्च किए. हालांकि बल्लेबाजी के दौरान शार्दुल ठाकुर को बायें कंधे में चोट लगी जब वह फील्डिंग कोच टी दिलीप के थ्रोडाउन का सामना कर रहे थे. अभ्यास के बाद वह आइस पैक लगाकर बैठे दिखे और फिर चले गए. दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल के साथ कोच राहुल द्रविड़ ने काम किया और उन्हें बाहर जाती गेंदों को कैसे छोड़ना है ये भी सिखाया. जबकि यशस्वी को ज्यादातर बैकफुट गेम पर अभ्यास कराया गया.

 

टीम इंडिया की Playing XI में हो सकते हैं ये बदलाव 


इस तरह टीम इंडिया की ऑप्शनल प्रैक्टिस से पता लगता है कि केपटाउन में तीन जनवरी से शुरू होने वाले नए साल के पहले टेस्ट और सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में मुकेश कुमार खेलते नजर आ सकते हैं. जबकि अश्विन की जगह जडेजा और फिर शार्दुल ठाकुर को बाहर बिठाया जा सकता है. इसके वाला टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है. रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश के साथ जाना चाहेंगे. जबकि स्पिनर के तौरपर जडेजा को अब टीम में लाना चाहेंगे. उनके आने से बैटिंग में भी गहराई मिलेगी. 

 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया ने शिकस्त खाने के दो दिन बाद ही शुरू की प्रैक्टिस, 9 खिलाड़ियों ने बहाया पसीना, कोहली-गिल-अय्यर नहीं आए

IND vs SA: शार्दुल ठाकुर को कंधे पर गेंद से लगी चोट, दर्द से कराह उठे, नहीं कर सके बॉलिंग, दूसरे टेस्ट से बाहर!
'उसे घर में टोटके करना...', केएल राहुल ने अथिया शेट्टी के स्टेडियम नहीं आने पर किया बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share