सूर्यकुमार यादव एशिया कप से पहले फिट होने के लिए लगा रहे जोर, सर्जरी के बाद पहली बार की बैटिंग, सामने आई पूरी जानकारी

सूर्यकुमार यादव ने जुलाई 2025 में जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी. इसके बाद अब वह बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

 India's T20I captain Suryakumar Yadav.

India's T20I captain Suryakumar Yadav. (Getty)

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव जून में आखिरी बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेले थे.

सूर्यकुमार यादव जुलाई 2024 में भारत के टी20 कप्तान बने थे.

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के बाद अब फिट होने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. वह बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं. सूर्या ने सर्जरी के बाद यहां पर पहली बार बैटिंग सेशन में हिस्सा लिया. वह अभी बीसीसीआई मेडिकल स्टाफ की देखरेख में हैं. वे जुलाई के महीने में जर्मनी मे हुई सर्जरी से उबर रहे हैं. एशिया कप 2025 उनका पहला असाइनमेंट रहेगा. यह टूर्नामेंट सितंबर के महीने में खेला जाना है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है.

IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज नहीं जीत पाया तो ब्रेंडन मैक्कलम ने भारत को ही घेरा, बोले- टीम इंडिया को निराशा होगी कि...

ESPNcricinfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई मेडिकल टीम अगले कुछ सप्ताह में धीरे-धीरे सूर्या का वर्कलोड बढ़ाएगी. समझा जा रहा है कि 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप के आगाज तक वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. उनके रिहैब को अगस्त के आखिर में बांग्लादेश दौरे पर टी20 सीरीज के हिसाब से बनाया गया था. लेकिन अब यह सीरीज अगले साल के लिए टाली जा चुकी है. ऐसे में सूर्या के पास पूरी तरह से फिट होने के लिए पर्याप्त समय है.

सूर्या दलीप ट्रॉफी का नहीं बनेंगे हिस्सा

 

सूर्या आखिरी बार क्रिकेट मैदान पर जून में उतरे थे. तब मुंबई टी20 लीग में ट्रायंफ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट टीम का हिस्सा थे. यहां पर चार पारियों में उन्होंने 122 रन बनाए थे. वह दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की स्क्वॉड में चुने जाने की संभावनाओं में थे मगर उन्हें नहीं लिया गया. इस ट्रॉफी में ईस्ट जोन का मुकाबला सितंबर के पहले सप्ताह में होना है और तब भारतीय टीम को एशिया कप के लिए यूएई जाना है.

सूर्या खेलेंगे प्रैक्टिस मैच

 

कहा जा रहा है कि सूर्या कुछ प्रैक्टिस मैचों में खेलते हुए दिख सकते हैं. इसके बाद उनका फिटनेस टेस्ट होगा. भारतीय टीम ने जनवरी के बाद से टी20 क्रिकेट नहीं खेला है. एशिया कप के जरिए उसके पास अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी का शानदार मौका रहेगा. साथ ही एशिया कप के रूप में सूर्या कप्तान बनने के बाद पहली बार मल्टी नेशन टूर्नामेंट खेलेंगे. उन्होंने जुलाई 2024 में टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी संभाली थी.

IND VS ENG: शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट को चार दिन का करने वालों को लगाई लताड़, बोले- यही वो फॉर्मेट है...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share