नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. ऐसे में बीसीसीआई ने भारत की टेस्ट टीम टीम का ऐलान कर दिया है. टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में ही है लेकिन उप- कप्तानी अजिंक्य रहाणे से लेकर रोहित शर्मा को दे दी गई है. रोहित शर्मा को यहां वनडे टीम का भी कप्तान बनाया गया है. लेकिन इस टेस्ट टीम से न्यूजीलैंड सीरीज में जीत के हीरो रहे तीन खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. जी हां हम यहां रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल और अक्षर पटेल की बात कर रहे हैं. दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम करने वाले भारतीय टीम के लिए इन खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाई थी.
ADVERTISEMENT
तीनों खिलाड़ी चोटिल
बता दें कि, रवींद्र जडेजा लिगामेंट टीयर की समस्या से जूझ रहे हैं तो अक्षर को स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है. शुभमन गिल की पिंडली की चोट दोबारा उभर आई है. रवींद्र जडेजा को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में हुए पहले टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और इसी के चलते वह मुंबई में हुए दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. जडेजा के लिगामेंट टियर को ठीक होने में महीनों लगेंगे. अगर उनकी सर्जरी हुई तो फिर वे आईपीएल के आसपास ही ठीक हो पाएंगे. अक्षर का स्ट्रेस फ्रैक्चर ठीक होने में भी कम से कम छह हफ्तों का समय लग सकता है.
क्या है स्ट्रेस फ्रैक्चर?
ये हड्डियों में आने वाली एक छोटी दरार होती है. इसमें आमतौर पर तेज दर्द होता है. कई मामलों में इसका मतलब हड्डी के अंदर गंभीर चोट से भी होता है. ये समस्या खासकर फुटबॉल और बास्केटबॉल खिलाड़ियों को होती है. वैसे तो ये समस्या लगातार या जरूरत से ज्यादा गतिविधि करने से होती है, लेकिन कई बार वर्कआउट बढ़ाने और नई एक्सरसाइज करने से भी इसका सामना करना पड़ सकता है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों ने मचाया था धमाल
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट में रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने अपने प्रदर्शन से धमाल मचाया था. रवींद्र जडेजा की बात करें तो पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था. तो वहीं एक विकेट भी लिए थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने कुल 4 विकेट अपने नाम किए थे. जडेजा दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं थे. शुभमन गिल की बात करें तो गिल ने पहली पारी में सिर्फ अर्धशतक जड़ा था जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 44 रन और दूसरी पारी में उन्होंने 47 रन बनाए थे.
अक्षर पटेल की बात करें तो अक्षर ने पहले टेस्ट की पहली पारी में कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे. जबकि दूसरी पारी में वो सिर्फ 1 विकेट ले पाए थे. वहीं मुंबई टेस्ट में भी उन्होंने कमाल किया. मुंबई टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाते हुए अर्धशतक जड़ा तो वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने दो विकेट लिए. जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने 41 रनों की पारी खेली और 1 विकेट लिया.
ADVERTISEMENT